Mi 11 Lite को भारत में 22 जून को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग पहले ही की जा चुकी है. मार्च में इसे 5G वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था. हालांकि, भारत में इसके 4G वेरिएंट की ही आने की उम्मीदें हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इसके लिए पेज जारी कर दिया गया है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
Xiaomi ने हाल ही में जानकारी दी थी कि भारत में Mi 11 Lite को 22 जून को लॉन्च किया जाएगा. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इसके लिए डेडिकेटेड पेज भी जारी किया गया है. इससे कंफर्म हो गया है कि फोन की बिक्री लॉन्च के बाद यहीं से होगी.
साथ ही फ्लिपकार्ट पर कंपनी ने दो वीडियो टीजर्स पर जारी किए हैं. ऐसे में फोन के बैक पैनल को देखा जा सकता है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने बताया है कि ये फोन 10-bit डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, 6.8mm थिकनेस और 157 ग्राम वजन के साथ आएगा. इसके अलावा फोन के बारे में यहां और कोई जानकारी नहीं दी गई है.
कीमत की बात करें तो Mi 11 Lite के ग्लोबल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए EUR 299 (लगभग 26,600 रुपये) रखी गई है. हालांकि, भारत में इस फोन की कीमत 25,000 रुपये के अंदर रखी जा सकती है. MIUI अपडेट्स ट्रैकर नाम वाले एक टेलीग्राम चैनल से हिंट मिला था कि भारत में फोन के केवल 4G वेरिएंट को ही लॉन्च किया जा सकता है.
Mi 11 Lite 4G (ग्लोबल वेरिएंट) के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 800 nits पीक ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, HDR10 सपोर्ट के साथ 6.55-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले और 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है.
वहीं, फोटोग्राफी के लिए 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP टेलीमैक्रो कैमरा और सेल्फी के लिए 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4,250mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है.