Itel A48 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये चीनी कंपनी की ओर से बजट फ्रेंडली पेशकश है. इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही इसमें 3,000mAh की बैटरी और क्वॉड-कोर प्रोसेसर भी दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर चलता है.
Itel A48 की कीमत भारत में सिंगल 2GB + 32GB वेरिएंट के लिए 6,399 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस नए स्मार्टफोन को Amazon के जरिए खरीद पाएंगे. हालांकि, अभी ये आउट ऑफ स्टॉक है. कंपनी ने इस फोन को ग्रेडेशन ब्लैक, ग्रेडेशन ग्रीन और ग्रेडेशन पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया है.
कंपनी इस फोन के साथ ग्राहकों को वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी दे रही है. इसका फायदा ग्राहक खरीदने के 100 दिन के भीतर तक ले पाएंगे. Amazon पर ग्राहक इस फोन पर नो-कॉस्ट EMI और दूसरे जियो एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स का लाभ भी ले सकेंगे.
Itel A48 के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर चलता है और इसमें 6.1-इंच HD+ (1,560x720 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां डिस्प्ले में वाटरड्रॉयड स्टाइल नॉच भी है. इस फोन में 2GB रैम के साथ क्वॉड-कोर 1.4GHz प्रोसेसर दिया गया है, जिसका नाम नहीं बताया गया है.
इस फोन की इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में दो 5MP के AI पावर्ड कैमरे दिए गए हैं.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें डुअल-SIM 4G VoLTE/ ViLTE कनेक्टिविटी, Wi-Fi, ब्लूटूथ, एक USB पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें फेस अनलॉक और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.