Advertisement

मोबाइल

कोरोना का असर: भारत में इन 5 स्मार्टफोन्स लॉन्च टले, मई में होने थे लॉन्च

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST
  • 1/7

कोरोना की दूसरी लहर का कहर देश में देखने को मिल रहा है. कोरोना की वजह से हजारों लोग रोज संक्रमित हो रहे हैं. इसके कारण हजारों लोग मर भी रहे हैं. कोरोना की वजह से कई जरूरी काम टाल दिए गए हैं. कई राज्यों में लॉकडाउन भी लगाया जा चुका है. ऐसे में कई स्मार्टफोन के लॉन्च को भी कंपनियों ने टाल दिया है. 

  • 2/7

इसमें Realme, Asus, Poco जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स शामिल हैं. यहां आपको ऐसे ही स्मार्टफोन्स की लिस्ट बता रहे हैं जिसे इस महीने यानी मई में लॉन्च होना था लेकिन कोरोना की वजह से इसे टाल दिया गया है. माना जा रहा है हालात बेहतर होने पर इन सभी स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाएगा. 

  • 3/7

Realme X7 Max


Realme ने सबसे पहले अपने इवेंट को कैंसिल करने की घोषणा की थी. इस इवेंट में माना जा रहा था Realme X7 Max को लॉन्च किया जा सकता है. Realme X7 Max को लेकर खबर आई थी ये चीन के Realme GT Neo का ही रिब्रांड वर्जन हो सकता है. 
 

Advertisement
  • 4/7

Asus ZenFone 8 Flip


Asus ZenFone 8 Flip के लॉन्च में भी देर होने वाली है. इसे ग्लोबली 12 मई को लॉन्च किया जाएगा लेकिन भारत में इसके लॉन्च को फिलहाल टाल दिया गया है. इसकी जानकारी Asus इंडिया बिजनेस हेड दिनेश शर्मा ने दी. उन्होंने कहा भारत में ये स्मार्टफोन लॉन्च होगा लेकिन देश में मौजूदा कोरोना के हालात को देखते हुए लॉन्च को टाल दिया गया है. ये स्मार्टफोन Snapdragon 888 के साथ आ सकता है. 
 

  • 5/7

Poco F3 GT


Poco F3 GT को भारत में इस महीने लॉन्च करने की चर्चा थी. अब खबर है कोरोना की वजह से इस स्मार्टफोन के लॉन्च को भी भारत में टाल दिया गया है. ये स्मार्टफोन Redmi K40 Gaming Edition का रिब्रांड वर्जन हो सकता है. 
 

  • 6/7

Micromax


Micromax के स्मार्टफोन को इस साल मई में लॉन्च करने की खबर थी. अब कहा जा रहा है देश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए कंपनी ने अपने स्मार्टफोन लॉन्च को टाल दिया है. Micromax In सीरीज में नए मॉडल को जोड़ सकता है.  
 

Advertisement
  • 7/7

Vivo


Vivo ने भी कोरोना की वजह से अपने स्मार्टफोन लॉन्च को फिलहाल टाल दिया है. चीनी कंपनी Vivo भी अपने स्मार्टफोन के मॉडल्स इस महीने लॉन्च करने वाली थी. अभी फिलहाल इसके स्मार्टफोन के इस महीने लॉन्च की संभावना खत्म हो गई है. 
 

Advertisement
Advertisement