युवी ने T10 फॉर्मेट को माना सबसे मुश्किल, कहा- हम बूढ़े हो रहे और खेल तेज हो रहा

Advertisement
Yuvraj Singh Yuvraj Singh

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने विदेशी लीगों में खेलने के अपने अनुभव को याद किया है. युवराज टी-20 कनाडा और टी-10 लीग में खेल चुके हैं. युवराज ने पिछले साल जून में संन्यास ले लिया था. युवराज ने गौरव कपूर के यूट्यूब शो पर कहा, 'संन्यास लेना अच्छा रहा. मैं कुछ अंतरराष्ट्रीय लीग में खेल चुका हूं. मुझे वहां काफी मजा आया. मैं कनाडा में खेला और ऐसा पहली बार था कि मैं पंजाबी समुदाय के सामने खेल रहा था.'

Advertisement

कनाडा टी-20 लीग में टोरंटो नेशनल्स के साथ खेलने के अलावा युवराज ने टी-10 लीग में भी अपने हाथ आजमाएं हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रारूप काफी अलग है. युवराज ने कहा, 'इसके बाद मैं टी-10 लीग में खेला. हम लोग बूढ़े हो रहे हैं लेकिन खेल काफी तेज हो रहा है. मुझे लगता है कि यह प्रारूप काफी मुश्किल है.'

कोहली को याद आए अनुष्का संग छुट्टियों के दिन, शेयर किया ये फोटो

उन्होंने कहा, 'टी-20 में आपको कम से कम कुछ गेंदे मिलती हैं, लेकिन टी-10 में अगर एक भी खाली गेंद निकलती है तो दबाव होता है. आपको दूसरी और तीसरी गेंद से ही मारना होता है.'

युवराज सिंह ने पिछले साल आज ही के दिन 10 जून को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. साल 2000 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले युवराज सिंह 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलना चाहते थे, लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया.

Advertisement

युवराज सिंह ने भारत के लिए 304 वनडे मैचों में 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 150 रन रहा. वनडे में युवराज सिंह के नाम 111 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट रहा है.

युवी ने शेयर किया भारतीय क्रिकेटरों का फीमेल वर्जन, सभी भुवी पर लट्टू

युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैचों में 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 169 रन रहा. टेस्ट में युवराज सिंह के नाम 9 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 9 रन देकर 2 विकेट रहा है.

युवराज सिंह ने भारत के लिए 58 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 28.02 की औसत से 1177 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 77 रन रहा. टी-20 इंटरनेशनल में युवराज सिंह के नाम 28 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 3 विकेट रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement