फारुख शेख की आखरी फिल्म है यंगिस्तान

फारुख शेख खाने के बहुत ही शौकीन इंसान थे और ऐसा ही कुछ अनुभव 'यंगिस्तान' फिल्म के ऐक्टर्स को हुआ. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान फारुख शेख फिल्म कि पूरी टीम के लिए कबाब, रोल्स और जलेबी जैसे लजीज पकवान लेकर आया करते थे.

Advertisement
फारुख शेख फारुख शेख

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2013,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

फारुख शेख खाने के बहुत ही शौकीन इंसान थे और ऐसा ही कुछ अनुभव 'यंगिस्तान' फिल्म के ऐक्टर्स को हुआ. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान फारुख शेख फिल्म कि पूरी टीम के लिए कबाब, रोल्स और जलेबी जैसे लजीज पकवान लेकर आया करते थे.

अभिनेता फारुख शेख दुबई में ही चल बसे पर उन्होंने यंगिस्तान टीम से वादा किया था कि वे दुबई से लौटने के उपरांत सभी को एक लजीज खाने कि दावत देंगे लेकिन जब से यह खबर मिली है कि वह नहीं रहे, यंगिस्तान टीम के सभी लोग सदमे मैं है.

Advertisement

एमएसएम मोशन पिचर्स के एन.पी. सिंह और पूजा एंटरटेनमेंट के वाशु भगनानी ने कहा है, 'हम बड़े ही सदमे में है, जब से हमें यह पता चला कि फारुख शेख जी नहीं रहे, वह 'यंगिस्तान' का अहम हिस्सा थे. यंगिस्तान की शूटिंग के वक्त उनके साथ प्यार भरे संबंध बन गए थे. वे बढ़िया ऐक्टर थे. अच्छे इन्सान थे. हम भगवान से यही प्रार्थना करेंगे उनकी आत्मा को शांति मिले.'

जैकी भगनानी कहते है, 'फारुख सर मेरे लिए हमेशा ही प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. वह शिक्षक और गाइड थे. वह हर शॉट के बाद मेरी कमियां जो भी हो मुझे बताया करते थे. उससे बतौर एक्टर में मुझे काफी मदद मिली. शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझे एक सन्देश भेजा था. वह मेरे लिए काफी ज्यादा मायने रखता है.' फारुख शेख 'ये जवानी है दीवानी में' रणबीर कपूर के पिता के रोल में नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement