ऑपरेशन में एक आदमी के पेट से निकलीं 420 पथरियां

सुनकर चौंक गये होंगे आप कि यह कैसे संभव है, यकीन मानिए डॉक्टर्स को भी कुछ ऐसा ही महसूस हुआ था.

Advertisement

aajtak.in

  • ,
  • 09 जून 2015,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

सुनकर चौंक गये होंगे आप कि यह कैसे संभव है, यकीन मानिए डॉक्टर्स को भी कुछ ऐसा ही महसूस हुआ था.


दरअसल बात चीन के 55 वर्षीय ही नाम के एक व्यक्ति की है. ही की किडनी से 420 पथरियां निकली हैं. डॉक्टर्स ने बताया कि ज्यादा टोफू खाने और कम पानी पीने की वजह से कि़डनी में इतनी ज्यादा पथरियां हुई हैं.

Advertisement

रिपोर्टस के अनुसार पिछले महीने पेट में दर्द की शिकायत के चलते ही ने पूर्वी चीन के झीजियांग प्रांत में अपना सीटी स्कैन करवाया. सीटी स्कैन में पता चला कि ही की किडनी पथरियों से भरी पड़ी है. इस दशा में डॉक्टर्स ने ही को तुरंत इलाज कराने की सलाह दी क्यूंकि देरी की स्थिति में किडनी को ही हटाना पड़ सकता था.

ऑपरेशन करने वाले सर्जन डॉ. वेई ने बताया कि किसी किडनी में एक साथ इतनी पथरियां उन्होनें पहली बार देखी हैं. ऑपरेशन में दो घंटे से कम समय लगा जिसमें 45 मिनट केवल पथरियों को हटाने में लगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement