झारखंड: महिला को बताया डायन, नंगा करके गांव में घुमाया, गंदगी खिलाई, मौत

झारखंड के गुमला में लोगों ने अंधविश्वास के चलते एक महिला को डायन बताकर उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया. लोगों की हैवानियत यहीं खत्म नहीं हुई. उसे पीटा भी गया और गंदगी खिलाई गई.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

झारखंड के गुमला में लोगों ने अंधविश्वास के चलते एक महिला को डायन बताकर उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया. लोगों की हैवानियत यहीं खत्म नहीं हुई. उसे पीटा भी गया और गंदगी खिलाई गई.

कटुमा गांव में हुई इस हैवानियत से महिला की मौत हो गई. पुलिस को इसका शव जोलो नदी के किनारे से बरामद हुआ. इस मामले के लिए पुलिस ने पंचायत की मुखिया शांति इंदवार सहित छह लोगों को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

महिला की बेटी ने बताया, 'कुछ महीने पहले उसके चाचा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. गांव के एक ओझा ने इस मौत का कारण उसकी मां को बताया था. यह बात सुनकर लोगों ने 2 जनवरी को मां को निर्वस्त्र करके गांव में घुमाया. इस घटना के बाद वह लापता हो गई और मंगलवार को उनका शव नदी किनारे पड़ा मिला.

थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों पर डायन बताकर मारपीट व अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement