चीन पर ट्रंप का आरोप- ह्यूस्टन कॉन्सुलेट में जलाए गए कागज, अन्य एंबेसी पर भी फैसला संभव

अमेरिका और चीन लगातार आमने-सामने हैं. चीन के कॉन्सुलेट को बंद करने के बाद अमेरिका और भी एक्शन के मूड में है, जिसका संकेत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दे रहे हैं.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (पीटीआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

  • अमेरिका और चीन में बढ़ रही है तकरार
  • ह्यूस्टन में कॉन्सुलेट बंद होने पर भड़का चीन

अमेरिका और चीन के रिश्तों के बीच बनी खाई अब और भी गहरी होती जा रही है. बीते दिन अमेरिका ने ह्यूस्टन में चीन के कॉन्सुलेट को बंद करने का ऐलान किया, जिसके बाद चीन ने भी पलटवार की धमकी की. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि आगे और भी एंबेसी बंद हो सकती हैं.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि कल जिस ऑफिस को बंद किया गया है, वहां पर आग लगने की बात सामने आई थी. जब हमने देखा तो वो लोग शायद कागज जला रहे थे. मुझे पता नहीं कि वो लोग ऐसा क्यों कर रहे थे.

आपको बता दें कि अमेरिका ने सुरक्षा मसले पर चीन को ह्यूस्टन में अपने कॉन्सुलेट को बंद करने को कहा था, इसके लिए सिर्फ 48 घंटे का वक्त दिया गया. जिसके बाद एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कॉन्सुलेट में से धुआं उठ रहा था. वीडियो में सामने आया कि कुछ कागज जलाए गए हैं.

कोरोना पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- टेस्टिंग में अमेरिका नंबर वन, हमारे बाद सिर्फ भारत

हालांकि, दूसरे देश की प्रॉपर्टी होने के कारण अमेरिकी पुलिस अंदर नहीं घुस पाई. अमेरिका के इस एक्शन के बाद चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो अभी अपने देश में अमेरिका के कई सेंटर बंद करने पर विचार कर सकते हैं. चीनी मीडिया का दावा है कि जल्द ही चीन वुहान में मौजूद अमेरिकी कॉन्सुलेट को बंद करने का ऐलान कर सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि ट्रेड वॉर से शुरू हुई दोनों देशों के बीच की जंग कोरोना संकट के बाद काफी हद तक बढ़ गई है. अमेरिका और चीन लगातार एक दूसरे के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं तो यूएस अपने मित्र देशों को चीन के खिलाफ एकजुट करने में लगा है.

एंबेसी बंद करना हो, साउथ चाइना सी में एक्शन लेना हो या फिर भारत-चीन विवाद की बात हो, अमेरिका लगातार चीन पर आक्रामक है और आगे भी यही रवैया बरतने की बात कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement