अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अजमेर शरीफ के लिए भेजी चादर

अजमेर का ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 803वां उर्स इस बार बहुत खास रहने वाला है और इसकी वजह हैं अमे‍रिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा. ओबामा ने सोमवार से शुरू हो रहे उर्स के लिए खास तौर पर चादर भेजी है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 18 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

अजमेर का ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 803वां उर्स इस बार बहुत खास रहने वाला है और इसकी वजह हैं अमे‍रिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा . ओबामा ने सोमवार से शुरू हो रहे उर्स के लिए खास तौर पर चादर भेजी है.

अजमेर के चिश्ती फाउंडेशन के निदेशक हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने बताया कि एक लाल रंग की कढ़ाईदार चादर ओबामा की तरफ से उर्स के उद्घाटन के दिन गरीब नवाज की दरगाह पर चढ़ाई जाएगी. इस चादर को अमेरिकी सरकार और ओबामा की तरफ से अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा, मिशन के उपप्रमुख माइकल पेलेटियर और अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह हाजी चिश्ती को सौंपा.

Advertisement

हाजी चिश्ती ने कहा, 'यह एक ऐतिहासिक और स्वागत योग्य दिन है. एक गैर दक्षिण एशियाई देश के प्रमुख द्वारा अजमेर दरगाह शरीफ के शांति के आध्यात्मिक संदेश को फैलाने का यह पहला कदम है.' इस संप्रदाय के 27वें वंशज हाजी चिश्ती ने मुंबई में यह बात कही. वह यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे.

हाजी चिश्ती ने कहा, 'यह पहला मौका है, जब किसी गैर-दक्षिण एशियाई देश के प्रमुख ने अजमेर दरगाह शरीफ पर चादर भेजी है. इससे वैश्विक शांति के लिए अन्य समुदायों में भी अच्छा संदेश जाएगा.' उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से यह चादर सोमवार सुबह 11 बजे दरगाह पर चढ़ाई जाएगी.

सोमवार से दरगाह शरीफ में 'महफिल-ए-समा' के साथ उर्स आधिकारिक रूप से शुरू हो रहा है. इसी दिन संयोग से रजब का पहला दिन भी है, जो इस्लामिक कैलेंडर में सातवां महीना है.

Advertisement

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement