UPPCL में 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती, नौकरी के लिए 10वीं पास भी जल्द करें आवेदन

UPPCL Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने टेक्नीशियन के 608 पदों पर इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन की अंतिम तिथि (22 जुलाई) बहुत नजदीक है. UPPCL में इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Sarkari Naukri, UPPCL Recruitment 2020: सरकारी नौकरी Sarkari Naukri, UPPCL Recruitment 2020: सरकारी नौकरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने टेक्नीशियन के 608 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. UPPCL में इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब बहुत नजदीक है. अगर आप भी यूपी में नौकरी करना चाहते हैं तो जानिए इस वैकेंसी से जुड़ी अहम डिटेल्स.

UPPCL Technician Recruitment: शैक्षिक योग्यता

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान और गणित विषय के साथ हाईस्कूल पास होना चाहिए. इसके अलावा इलेक्ट्रीशियन या इलेक्ट्रिकल ट्रेड में सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है.

Advertisement

आयु सीमा

UPPCL में निकली इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल तय की गई है. आयु की गणना 01.01.2020 के आधार पर की जाएगी.

आवेदन शुल्क

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में निकली इस वैकेंसी के लिए Gen/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये आवेदन फीस देनी होगी.

महत्वपूर्ण तिथियां

> ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 22 जुलाई 2020 है.

> चालान के भुगतान की आखिरी तारीख 24 जुलाई 2020 है.

> अगस्त के दूसरे हफ्ते में इस भर्ती के लिए ऑनलाइन टेस्ट हो सकता है.

कितना मिलेगा वेतन?

UPPCL Recruitment 2020 के तहत टेक्नीशियन के 608 पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 27,200 रुपये वेतन दिया जाएगा.

Advertisement

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in/uppcl पर जाकर 22 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ें. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके नोटिफेकेशन चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- डाक विभाग में 442 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास भी करें आवेदन

ये भी पढ़ें- बैंक-पोस्ट ऑफिस समेत कई विभागों में भर्ती, बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी नौकरी

ये भी पढ़ें- PGCIL में नौकरी के लिए निकली वैकेंसी, इंटरव्यू से होगी भर्ती

ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी का मौका, सिर्फ इंटरव्यू से होगा चयन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement