टैरो टिप्स 02 अगस्त 2020: मिथुन राशि वालों के लिए आज के दिन असमंजस की स्थिति हो सकती है. किसी एक्सपर्ट या काउंसलर से सलाह करें. किसी पुराने जानकार से मुलाकात हो सकती है, वो आपको किसी नए अवसर से अवगत करवाएगा. आज किसी बात को लेकर परेशानियों से घिरे रहेंगे. अपनी राशि के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन, साथ ही जानिए सफलता पाने के टैरो टिप्स.
> Tarot Tips For Aries Horoscope
मेष (Three of Cups)- सभी के लिए मन में विनम्रता की भावना रखें. बदलते समय में असमंजस के कारण मन में परेशानी रह सकती है किन्तु यह केवल एक फेज है जो जल्द ही समाप्त हो जाएगा. संयम से काम लें और अपना फोकस अपने काम और अपनी जिम्मेदारियों पर बनाएं रखें.
उपाय: सूर्य को जल दें
> Tarot Tips For Taurus Horoscope
वृष (The Hermit)- आपको अपने आप को परिस्थितियों के अनुरूप बदलना होगा. आज आप कुछ भावुक भी हो सकते हैं. इस कारण आपका कुछ समय पुरानी बातों को सोचने या उन यादों में गुजर सकता है.
उपाय: रामरक्षास्त्रोता का पाठ करें
> Tarot Tips For Gemini Horoscopeमिथुन (The Lovers)- असमंजस की स्थिति हो सकती है. किसी एक्सपर्ट या काउंसलर से सलाह करें. किसी पुराने जानकार से मुलाकात हो सकती है, वो आपको किसी नए अवसर से अवगत करवाएगा. आज किसी बात को लेकर परेशानियों से घिरे रहेंगे.
उपाय: नमः शिवाय का जाप करें
टैरो राशिफल 02 अगस्त, 2020: बदलेगी मीन राशि वालों की किस्मत, वृष वाले होंगे परेशान
> Tarot Tips For Cancer Horoscope
कर्क (Wheel of Fortune)- किसी को आपकी बातों और विचारों से काफी प्रेरणा मिल सकती है. आपको आज अपनी छवि को मजबूत करने के लिए काम करने का बहुत अच्छा समय है. आपका अपने प्रियजनों के साथ समय बहुत अच्छा गुजरेगा.
उपाय: आदित्य ह्रदय स्त्रोतम का पाठ करें
> Tarot Tips For Leo Horoscope
सिंह (Three of Swords)- किसी सज्जन से मिलने का मौका मिलेगा जिससे आपके विचारों में सकारात्मक परिवर्तन आएगा. आज के दिन मन में कुछ चिंताएं बनी हुई हैं जिस कारण आपके काम में फोकस की कमी है. किसी की बात को दिल पर न लगाएं, अपने आप पर भरोसा रखें.
उपाय: ॐ आदित्याय नमः का जाप करें
> Tarot Tips For Virgo Horoscopeकन्या (Ace of Swords)- कामों को पूरा करने में आपको समय और श्रम दोनों ज्यादा लग सकता है. जो काम आपके लिए थोड़ा ज्यादा बड़ा हो, उसके लिए अपने सहयोगियों या मित्रों से सहयोग मांगने में हिचकिचाएं नहीं.
उपाय: ॐ भास्कराय नमः
राशिफल 02 अगस्त, 2020: मिथुन राशि वालों को आज मिलेगा शुक्र का साथ, मेष वालों को होगा लाभ
> Tarot Tips For Libra Horoscope
तुला (Justice)- लोग आपकी कार्यक्षमता से प्रभावित होंगे. आपको अपनी टीम और अपने दोस्तों से पूरा सहयोग मिलेगा. किसी मामले में आपको कुछ विलंब के कारण चिड़चिड़ाहट भी हो सकती है, जिससे आपको बचना होगा.
उपाय: गायत्री मंत्र का जाप करें
> Tarot Tips For Scorpio Horoscope
वृश्चिक (The Sun)- कोई परेशानी चल रही है तो जल्द ही हल होगी. विद्यार्थियों के लिए अच्छा दिन है, परीक्षा में अच्छा फल मिलेगा. अपनी मेहनत में कोई कमी न होने दें. आपकी जो भी इच्छाएं हैं, जल्द ही पूर्ण होंगी.
उपाय: नारायण कवच का पाठ करें
> Tarot Tips For Sagittarius Horoscopeधनु (Page of Coins)- आपको आज का दिन आराम के साथ, अपने परिवार या साथी के साथ कुछ अच्छी बातें शेयर करने का भी है. आपको कुछ दोस्तों के साथ किसी आउटिंग पर जाने का मौका भी मिल सकता है. दिन बेहतरीन रहेगा. इसे आप यादगार बना सकते हैं.
उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें
Aaj Ka Panchang: पंचांग 02 अगस्त 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल
> Tarot Tips For capricorn Horoscope
मकर (The Fool)- आपके लिए यह समय किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात का भी है, जो आपके भविष्य में एक विशेष स्थान रखता है. आपको अपने लोगों के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त करने में कतराना नहीं चाहिए. अगर माइग्रेन जैसी कोई समस्या है तो आपको सावधान रहना चाहिए.
उपाय: सूर्यदेव को अर्घ दें
> Tarot Tips For capricorn Horoscope
कुंभ (Ten of Wands)- आपको नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा. कुछ नए संपर्क बन सकते हैं. जो आगे चल कर आपकी आर्थिक स्थिति पर सकारात्मक असर डालेंगे. ये एक ऐसी शुरुआत हो सकती है, जो आपको भविष्य में काफी आत्मनिर्भर बना सकती है.
उपाय: लाल पुष्प वाले पौधों का वृक्षारोपण करें
> Tarot Tips For Pisces Horoscopeमीन (The Hierophant)- आज लोगों से मिलना जुलना लगा रहेगा जिस कारण कार्यक्षेत्र में और निजी जीवन में आगे के द्वार खुलेंगे. इन सब में अपनी जरूरतों की ओर ध्यान देना न भूलें. आप भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितना कोई और. अपने मन की आवाज अवश्य सुनें. यदि कोई बात आपको
उचित न लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है.
उपाय: लाल रंग का प्रयोग करें
भावना शर्मा