1- मेष राशि
जीवनसाथी द्वारा आप लाभान्वित होंगे. उनके द्वारा दी गई सलाह आपके लिए आने वाले समय में कारगर रहेगी. साथ ही आपको निर्णय लेने में भी सक्षमता महसूस होगी.
2- वृष राशि
आज के दिन केवल मधुर वाणी ही आपको कार्यकुशलता देगी. हालांकि संबंधों में गलत फहमी आ सकती है. किसी भी प्रकार से कान के कच्चे होना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा.
3- मिथुन राशि
शुक्र आपकी राशि में है, वो आपको रिश्तों में कलात्मक तरीक़े से अपनी बात व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. खाखानपान से जुड़ी तमाम चीज़ों में आपको आनंद मिलेगा.
4- कर्क राशि
आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा और हो सकता है कि आप अपने पार्टनर के साथ बाहर संगीत, नाटक या कोई ड्रामा थियेटर का आनंद उठाएंगे. आपको अपने संबंधों को बढ़ाने के लिए पहले से अधिक प्रयास करने पड़ेंगे.
टैरो टिप्स 02 अगस्त 2020: मिथुन राशि वाले होंगे परेशान, इस उपाय से बन सकता है दिन
5- सिंह राशि
आज के दिन आपकी मानसिक दुविधा बढ़ेगी. साथ ही साथ किसी और व्यक्ति की दखलंदाजी आपके संबंधों में उजागर होगी. ये आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है.
6- कन्या राशि
अपनी बातों को अपनी वाणी को एकदम स्पष्ट तरीके से रखें. अपने जीवनसाथी को एक प्यारा सा उपहार दे सकते हैं या उनके द्वारा कोई खूबसूरत उपहार मिलेगा. आज के दिन भाग्य आपका पूर्णतः साथ दे रहा है.
7- तुला राशि
आपको हर काम के लिए और खासकर संबंधों के लिए पहले से अधिक प्रयास करने पड़ेंगे. बेवजह क्रोध ना करें छोटी बातों का विरोध हो सकता है. आपकी सही बात का भी विरोध हो सकता है.
टैरो राशिफल 02 अगस्त, 2020: बदलेगी मीन राशि वालों की किस्मत, वृष वाले होंगे परेशान
8- वृश्चिक राशि
आपके संबंध बहुत घनिष्ठ होंगे और आपकी मधुर वाणी ही आपके संबंधों को एक अच्छी स्थिति में लेकर जाएगी. आज के दिन विवाह से जुड़ी अहम बातें होंगी.
9- धनु राशि
इस समय आपको एक दूसरे के प्रति बहुत आकर्षण महसूस होगा और हो सकता है कि आप में से कई लोगों को पारिवारिक दृष्टिकोण से अहम निर्णय लेने पड़ें. सब होते हुए मानसिक तनाव आपको घेरेगा.
10- मकर राशि
आप अपने जीवनसाथी के साथ एक घनिष्ठ संबंध महसूस करेंगे. क्रूर शब्दों के प्रयोग से बचें. हो सकता है कि कोई बात आपको आहत कर जाए लेकिन अपने पार्टनर का विशेष रूप से ध्यान दें.
Aaj Ka Panchang: पंचांग 02 अगस्त 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल
11- कुम्भ राशिजीवनसाथी के साथ छोटा तनाव बड़ा हो सकता है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता भी आपको सताएगी. हो सकता है संबंधों में दरार आ जाए. किसी गलत फहमी को बढ़ने मत दें.
12- मीन राशि
आपका आज का दिन खूबसूरत जाएगा. आज का दिन घर परिवार के लिए समर्पित रहेगा. पारिवारिक सदस्यों के लिए और जीवनसाथी के प्रति आपकी निष्ठा सराही जाएगी.
श्रुति द्विवेदी