1- मेष राशि
आज आप अपने आपको बहुत आराम की स्थिति में महसूस करेंगे. कहीं न कहीं आपको ऐसा लगेगा कि नए जीवनशैली की तरफ जा रहे हैं. रिश्तों को सुधारने का प्रयास करें.
2- वृष राशि
कार्य के प्रति आपका समर्पण बढ़ेगा. काम में नया पन महसूस करेंगे. आपमें से कई लोगों की पदोन्नति के योग हैं. पारिवारिक सुख एवं समृद्धि प्राप्त होगी.
3- मिथुन राशि
आपका आत्म-सम्मान बढ़ेगा. आप एक अच्छे निर्णायक के रूप में जाने जाएंगे. आपकी निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.
4- कर्क राशि
धन से जुड़ा लाभ मिलेगा और वाणी में मिठास रहेगी. हालांकि, आज के दिन आपको अपने खर्चों को सीमित रखना जरूरी है. घर-परिवार द्वारा सुख मिलेगा.
5- सिंह राशि
आज के दिन आपका परिवार के प्रति रुझान बढ़ेगा. कार्य के प्रति समर्पित रहेंगे. आपको अपने कार्य के प्रति अधिक सजग रहना ज़रूरी है.
6- कन्या राशि
आपका आत्मविश्वास और अध्यात्म की तरफ रुचि बढ़ेगी. वहीं कई नई चीज़ों को लेकर मन में उत्सुकता रहेगी. आप कुछ नया सीखने का प्रयास भी कर सकते हैं.
7- तुला राशि
स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं आपको घेर सकती हैं. आज के दिन आपके ख़र्चे बढ़ेंगे. अपने स्वास्थ्य का इस समय विशेष रूप से ध्यान दें.
8- वृश्चिक राशि
इस समय आपका कुछ नया सीखने का मन करेगा. साथ ही विद्या के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा. धन से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी.
9- धनु राशि
स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या आपको घेर सकती है. वहीं, आज के दिन आपके खर्चे भी बढ़ेंगे. आज के दिन आर्थिक निवेश से बचें.
10- मकर राशि
आज के दिन आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आर्थिक लाभ की स्थिति आपकी पहले से बेहतर होगी. वहीं, किसी मित्र द्वारा सहयोग प्राप्त होगा.
Aaj Ka Panchang: पंचांग 12 अगस्त 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल
11- कुम्भ राशि
वाणी द्वारा धन लाभ और सुख प्राप्त होगा. कर्ज़ से मुक्ति पाने का ये उत्तम समय है. आवेश में निर्णय न लें. आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.
12- मीन राशि
आप अपने आपमें हल्कापन महसूस करेंगे. आपकी निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी. परिजनों के सहयोग से कोई कार्य पूरा होने से मन में उत्साह रहेगा.
श्रुति द्विवेदी