पंचांग 12 अगस्त 2020: आज भाद्रपद महीने की अष्टमी तिथि 11:16 बजे तक अष्टमी तिथि है. सूर्य कर्क राशि में और चंद्र मेष राशि में 7:37 बजे तक रहेगा. उसके बाद वृषभ राशि में प्रवेश होगा. सूर्य का नक्षत्र अश्लेषा नक्षत्र है. अगर आप किसी शुभ कार्य को शुभ मुहूर्त में करना चाहते हैं तो दैनिक पंचांग के जरिए शुभ मुहूर्त जान सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल क्या है. इसके साथ ही अमृत काल और ग्रहों की चाल भी बताएंगे. जानिए आज का पंचांग.
आज 12 अगस्त 2020, सर्वार्थ सिद्धि योग,जन्माष्टमी जयंती और दिन बुधवार है. 2077 विक्रम संवत् अष्टमी तिथि 11:16 बजे तक है. मास भाद्रपद पूर्णिमांतक है. भरणी नक्षत्र में चंद्र 12 अगस्त 00:57 बजे तक रहेंगे. इसके बाद कृत्तिका नक्षत्र में प्रवेश होगा.
टैरो राशिफल 12 अगस्त 2020: मिथुन राशि वालों को मिलेगा पार्टनर का साथ,जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन
विक्रम संवत् प्रमाथी 2077 व गुजराती संवत् 2086 विरोधकृत् है. सूर्य कर्क राशि में और चंद्र मेष राशि में है. उसके बाद वृषभ राशि में प्रवेश होगा. सूर्य का नक्षत्र अश्लेषा नक्षत्र है. दक्षिणायन सूर्य हैं. दिनमान 13:14:13 और रात्रिमन 10:46:19 है.
आज अभिजीत मुहूर्त - कोई नहीं
अमृत काल - 13 अगस्त से 00:47 बजे से 13 अगस्त 2:34 बजे तक है.
सर्वार्थ सिद्धि योग- अहोरात्रि
विजय मुहूर्त- 14:37 बजे से 15:31 बजे तक है.
राहु काल- 12:26 बजे से 14:05 बजे तक है.
दूमुहूर्त योग - 11:59 बजे से 12:52 बजे तक है.
23:22 बजे से 00:05 बजे तक है.
हानि योग -9:07 बजे से 10:47 बजे तक है.
सूर्योदय सुबह 5:47 बजे पर और सूर्यास्त शाम 7: 05 बजे है.
श्रुति द्विवेदी