कोरोना वायरस के खतरे के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री घर पर ही समय बिता रही है. कटरीना कैफ, मलाइका अरोड़ा खान, श्रद्धा कपूर, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, करीना कपूर खान, सैफ अली खान और शाहरुख खान जैसे सितारे घर पर कई दिलचस्प गतिविधियों में भाग ले रहे हैं और कई सितारे तो अपने घर की सफाई भी खुद ही कर रहे हैं. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिलहाल भारत में तो नहीं हैं लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के सहारे बताया है कि वे कोरोना के चलते मिले फ्री टाइम में क्या कर रही हैं.
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिलहाल न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट हैं. वे कुछ महीने पहले ही पढ़ाई के लिए अमेरिका गई थीं. हालांकि ये साफ नहीं है कि सुहाना रूममेट के साथ रह रही हैं या अकेले, लेकिन वे सेल्फ आइसोलेशन में कैसे समय काट रही हैं, इसका खुलासा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में किया है. सुहाना ने अपनी स्टोरी में बताया कि वे हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप की फिल्म देखकर लॉकडाउन में समय काट रही हैं. मेरिल स्ट्रीप अपनी परफॉर्मेंस के चलते ऑस्कर अवॉर्ड्स भी जीत चुकी हैं.
कुछ समय पहले ही सुहाना ने पब्लिक किया है अपना इंस्टाग्राम अकाउंट
बता दें कि सुहाना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक किया है. 19 साल की सुहाना इंस्टाग्राम पर साल 2017 से एक्टिव हैं. उनके अकाउंट पर आर्यन खान, अबराम, गौरी खान और यूनिवर्सिटी के दोस्तों की तस्वीरों को देखा जा सकता है. गौरतलब है कि सुहाना एक शॉर्ट फिल्म में काम कर चुकी हैं. इस शॉर्ट फिल्म का नाम ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू है. इस इंग्लिश फिल्म में सुहाना की एक्टिंग की फैंस ने तारीफ भी की थी.
aajtak.in