तिरुवनंतपुरम: CPM के हमले के विरोध में बीजेपी ने किया हड़ताल का ऐलान

सोमवार रात करीब 10 बजे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की ओर से शहर में मास्टर प्लान लागू किए जाने के विरोध में मार्च निकाला था.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

विरोध मार्च निकाल रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर सोमवार रात कथित रूप से सीपीएम कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए हमले के विरोध में तिरुवनंतपुरम में हड़ताल का ऐलान किया गया है. दोनों ही पार्टियों ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है.

सोमवार रात करीब 10 बजे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की ओर से शहर में मास्टर प्लान लागू किए जाने के विरोध में मार्च निकाला था. बीजेपी का कहना है कि अगर मास्टर प्लान लागू किया गया तो बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ सकता है.

Advertisement

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष समेत 23 घायल
सरकार ने पहले मास्टर प्लान पर रोक लगा दी थी, लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया, जिसके खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे . आरोप है कि सीपीएम कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया. इस दौरान हुई पत्थरबाजी में करीब 23 लोग घायल हो गए, जिनमें प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी. मुरलीधरन भी शामिल हैं.

बवाल की सूचना पुलिस को दी गई. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया. बवाल के दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ भी हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement