टैनिंग से छुटकारा चाहिए तो संतरे का ये हिस्सा चेहरे पर लगाएं...

खूबसूरत त्वचा चाहिए तो संतरे का कुछ इस तरह चेहरे पर करें इस्तेमाल...

Advertisement
संतरे का छिलका सुंदरता बढ़ा सकता है संतरे का छिलका सुंदरता बढ़ा सकता है

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से त्वचा की टैनिंग होना यानी त्वचा का रंग काला पड़ना आम समस्या है. विशेषज्ञों का मानना है कि संतरे के इस्तेमाल से टैनिंग को कम किया जा सकता है और इससे त्वचा का रंग साफ होता है. सौंदर्य विशेषज्ञ भारती तनेजा ने इस संबंध में संतरे के ये फायदे बताए हैं:

 फटे होंठ को कहें अलविदा

Advertisement

- टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए एक बड़ा चम्मच संतरे के छिल्के का पाउडर, एक चुटकी हल्दी, कैलेमाइन पाउडर या चंदन पाउडर और श्हद की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से एक मिनट मलें और इसे पांच मिनट तक लगा रहने दें, फिर इसे पानी से धो लें.

 गोरी और निखरी त्‍वचा चाहिए तो आपनाएं ये 5 टिप्‍स

- संतरे के रस में सिट्रिक एसिड होता है, जो प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग का काम करता है. अगर आप चाहे तो संतरे के जूस को आइस ट्रे में फ्रीज कर सकती हैं और बाद में फ्रेश लुक के लिए इसे चेहरे पर लगा सकती है.

- आप संतरे का गुदा भी चेहरे पर मल सकती हैं. टैनिंग के असर को कम करने के लिए ऐसा नियमित रूप से करें.

Advertisement

चेहरे के बाल हटाने से पहले इन 5 बातों पर जरूर गौर कर लें

- संतरे के तत्व से युक्त चेहरे पर लगाए जाने वाले अच्छी कंपनी के सौंदर्य उत्पाद का इस्तेमाल करें. संतरे के छिल्के में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है. यह प्राकृतिक क्लिंजर का काम करता है, जबकि शहद त्वचा में निखार लाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement