जम्मू-कश्मीर में बुधवार को आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई. इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी सजाद नवाब डार ढेर हो गया. खबर लिखे जाने तक एनकाउंटर जारी थी.
सेना ने बारामुला जिले में आतंकी डार को मार गिराया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इलाके में जारी मुठभेड़ में आतंकी को मारा गया. अधिकारी ने कहा कि विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है. सेना ने इलाके को चारों ओर से घेर कर कार्रवाई जारी रखी है क्योंकि अन्य आतंकियों के भी छिपे होने संभावना जताई जा रही है. इससे पहले सुरक्षा बलों और पुलिस की संयुक्त टीम ने आरामपुरा इलाके में आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया था. यह इलाका उत्तरी कश्मीर के सोपोर में पड़ता है. संयुक्त टीम को मंगलवार देर रात इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पूरे क्षेत्र को चारों ओर से घेरकर कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: कश्मीर के बिजबेहरा में CRPF पर हमले की ISIS ने ली जिम्मेदारी, जवान शहीद
मौके पर सेना की 22 आरआर, 179 सीआरपीएफ और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) लगी है. इसी संयुक्त टीम ने आतंकियों को घेरा और जवाबी कार्रवाई की. साथ ही आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया, जिससे आतंकी भागने में कामयाब न हो सकें. खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से जबरदस्त फायरिंग चल रही है. इससे पहले 5 अप्रैल को कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और घुसपैठियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान सुरक्षाबलों ने पांच घुसपैठियों को मार गिराया गया था. हालांकि, हमारे पांच जवान शहीद भी गए थे. शहीद होने वालों में हिमाचल प्रदेश के सूबेदार संजीव कुमार, उत्तराखंड के हवलदार देवेंद्र सिंह, हिमाचल प्रदेश के पैरा ट्रूपर बाल कृष्ण, उत्तराखंड के पैरा ट्रूपर अमित कुमार और राजस्थान के छत्रपाल सिंह थे.
ये भी पढ़ें: घर में शिफ्ट की गईं महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला बोले- सरकार तुरंत करे रिहा
कमलजीत संधू / अशरफ वानी