बेटे ने उड़ाई शिल्पा की नींद

हाल ही में मां बनीं बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी मातृत्व के बारे में धीरे-धीरे सीख रही हैं. शिल्पा ने ट्विटर के जरिए बताया कि वह अपने बेटे वियान की वजह से काफी व्यस्त रहती हैं और इसलिए सो नहीं पातीं.

Advertisement

आईएएनएस

  • मुम्बई,
  • 27 जून 2012,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

हाल ही में मां बनीं बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी मातृत्व के बारे में धीरे-धीरे सीख रही हैं. शिल्पा ने ट्विटर के जरिए बताया कि वह अपने बेटे वियान की वजह से काफी व्यस्त रहती हैं और इसलिए सो नहीं पातीं.

शिल्पा ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे ट्विटर के मित्रों, मैं जानती हूं कि मैं ट्विटर को लेकर आलसी रही हूं. बेटा मुझे व्यस्त रखता है. पता नहीं समय कैसे बीत जाता है. बिना सोए मैं बिल्कुल शराबी जैसी नजर आती हूं लेकिन वियान साक्षात खुशी है.'

Advertisement

उन्होंने लिखा, 'मां बनने का मतलब 24 घंटे का काम है. बच्चे को अपने 25 घंटे दो या फिर मां मत बनो. यह बहुत अदभुत बात है कि हमारी माताओं ने हमें बिना किसी मदद के पाला.' उन्होंने हर उस महिला की तारीफ की जो अपने बच्चों को अकेले पालती हैं.

शिल्पा ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं खुश हूं कि मेरे पास आराम करने के लिए समय है लेकिन मैं उन औरतों को सलाम करती हूं जो बच्चों को पालने के साथ-साथ कई काम करती हैं. ओह!'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement