अल्कोहलिक के सवाल पर श्रुति हासन बोलीं- शराब पीना कोई गलत बात नहीं

श्रुति ने कहा, मैं अल्कोहलिक नहीं हूं. उन्होंने कहा कि चैट शो पर मैं पहले भी कह चुकी हूं कि मैं अब ज्यादा शराब नहीं पीती हूं और अब मैं शांत जीवन जी रही हूं.जबकि दो साल पहले ऐसा नहीं था.

Advertisement
श्रुति हासन श्रुति हासन

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 16 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन शराब की लत पर कमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं. श्रुति एक्टर कमल हसन की बेटी हैं और उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी शराब की लत पर खुलकर बात की थी. इस कमेंट के बाद श्रुति हासन पर लोग लगातार टिप्पणियां कर रहे थे

श्रुति ने खुद को व्हिस्की लवर बताया था और कहा था कि मैं अब ज्यादा शराब नहीं पीती. दो साल पहले मैं बिल्कुल अलग थी. मैं अब साधारण जीवन जी रही थी. श्रुति के इस कमेंट के बाद उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने अल्कोहल एडिक्ट बताया था.

Advertisement

श्रुति इस इंटरव्यू के बाद सुर्खियों में थीं. अब उन्होंने इस पर सफाई दी है. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए श्रुति ने कहा, मैं अल्कोहलिक नहीं हूं. उन्होंने कहा कि चैट शो पर मैं पहले भी कह चुकी हूं कि मैं अब ज्यादा शराब नहीं पीती हूं और अब मैं शांत जीवन जी रही हूं.

श्रुति ने कहा कि शराब पीना कोई अलग बात नहीं है. ये आज का कल्चर है और शराब पीना कोई कलंक नहीं है. मैं शांत जीवन जीना चाहती हूं. श्रुति ने कहा कि लोगों को शराब पीने के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, लोग तो ये भी स्वीकार नहीं करते कि उन्होंने कभी शराब पी है. जो 2019 में हास्यास्पद लगता है. जब मैं कहता हूं कि मैं शांत जीवन जीना चाहती हूं और शराब नहीं पीना चाहती हूं तो इसमें और अनुमान क्यों लगाए जाते हैं?

Advertisement

श्रुति हासन कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं और वह साउत में बहुत लोकप्रिय अभिनेत्री हैं. श्रुति हासन ने यहा हॉलीवुड वेब सीरीज ट्रेडस्टोन पर भी बात की. श्रुति हासन ने कहा कि इस हॉलीवुड वेब सीरीज के रिस्पॉन्स को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं और वह जेसन बोर्न शो का हिस्सा बनना चाहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement