दिल्लीः शराब के नशे में फूंक दी थी बाइक, सात गुना अधिक मिली अल्कोहल की मात्रा

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को एक बाइक सवार ने शराब के नशे में ड्राइविंग करते पकड़े जाने पर अपनी बाइक को सरे राह आग लगा दी थी. पुलिस ने उसकी जांच कराई तो अल्कोहल की मात्रा स्वीकार्य सीमा से सात गुना अधिक पाई गई.

Advertisement
बाइक की आग बुझाता अग्निशमन दस्ता (फाइल फोटो) बाइक की आग बुझाता अग्निशमन दस्ता (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

  • 30 एमजी/ 100 एमएल है अल्कोहल की स्वीकार्य मात्रा
  • 200 एमजी/ 100 एमएल पाई गई अल्कोहल की मात्रा
  • पकड़े जाने पर सड़क पर लगाई बाइक में आग

ट्रैफिक नियमों मे बदलाव के बाद वाहन चालकों में नए नियमों का खौफ देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में गुरुवार को एक बाइक सवार ने शराब के नशे में ड्राइविंग करते पकड़े जाने पर अपनी बाइक को सरे राह आग लगा दी थी. पुलिस ने उसकी जांच कराई तो अल्कोहल की मात्रा स्वीकार्य सीमा से सात गुना अधिक पाई गई.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (दक्षिण) परविंदर सिंह के अनुसार अल्कोहल की स्वीकार्य मात्रा 30 एमजी/ 100 एमएल है. आरोपी की जांच में अल्कोहल की मात्रा 200 एमजी/ 100 एमएल पाई गई. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राकेश ने पूछताछ में बताया कि उसने दोस्तों के साथ शराब पी थी. पीने के बाद वह अपनी बाइक से वापस घर लौट रहा था.

गौरतलब है कि दिल्ली के चिराग दिल्ली स्थित त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स के करीब शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी ही बाइक को आग लगा दी थी. हुआ यह कि बाइक सवार नशे में था और पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. जब उससे गाड़ी के पेपर दिखाने को कहा. नशे में धुत व्यक्ति ने कागजात दिखाने से इनकार करते हुए चालान काटने और इसे कोर्ट में जमा करने को कहा.

Advertisement

जब उसने चालान की राशि 11000 सुनी, उसने बाइक जब्त कर लेने को कहा. पुलिसकर्मियों ने चाबी देने को कहा तो उसने फ्यूल पाइप निकालकर आग लगा दी. बाइक जलने लगी. पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया और मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. हालांकि जब तक आग बुझाई जाती, बाइक जलकर खाक हो चुकी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement