IPL स्पॉट फिक्सिंग: COO सुंदर रामन हो सकते हैं बर्खास्त!

मुद्गल कमेटी के खुलासों के बाद भारतीय क्रिकेट में भूचाल आना तय माना जा रहा है. खबरों की माने तो आज होने वाली बीसीसीआई की बैठक में इंडियन प्रीमियर लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीओओ) सुंदर रामन को बर्खास्त किया जा सकता है.

Advertisement

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 18 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

मुद्गल कमेटी के खुलासों के बाद भारतीय क्रिकेट में भूचाल आना तय माना जा रहा है. खबरों की माने तो आज होने वाली बीसीसीआई की बैठक में इंडियन प्रीमियर लीग के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) सुंदर रामन को बर्खास्त किया जा सकता है .

गौरतलब है कि मुद्गल कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंप दी है. इस रिपोर्ट में आईपीएल में बड़े पैमाने पर गड़ब़ड़ियों की तरफ संकेत दिए गए हैं. बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन को भले ही क्लीन चिट मिल गई हो लेकिन उनके दामाद मय्यपन सहित आईपीएल से जुड़े कई खिलाड़ियों और टीम मालिकों के नाम सामने आए हैं. आज बीसीसीआई ने आपात मीटिंग बुलाई है. इसे श्रीनिवासन की सत्ता बचाने के अंतिम प्रयास के तौर देखा जा रहा है. इस मीटिंग में लंबित पड़े सभी मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा.

Advertisement

आजतक को सूत्रों ने बताया है कि आज होने वाली मीटिंग में श्रीनिवासन के विपक्षी शरद पवार, जगमोहन डालमिया और शशांक मनोहर शामिल नहीं होंगे. उनकी रणनीति वेट एंड वॉच की होगी. मुद्गल कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स को साफ तौर पर फिक्सिंग मामले में दोषी बताया है. आज की इस मीटिंग में इन टीमों के भविष्य पर भी फैसला हो सकता है. हालांकि दिलचस्प बात यह भी है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक खुद एन श्रीनिवासन ही हैं. उनके दामाद मय्यपन को मुद्गल कमेटी ने दोषी माना है. राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा को भी कमेटी ने सट्टेबाजी करने का दोषी माना है .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement