झाड़-फूंक की माहिर ने गर्दन पकड़ दो दिन के बच्चे को चलाया

आपके होश उड़ जाएंगे जब आप दो दिन के बच्चे को गर्दन से पकड़कर जबरदस्ती चलाती इस महिला को देखेंगे. ये महिला झाड़ फूंक से बच्चे के बुखार का इलाज करने के लिए ऐसा कर रही है.

Advertisement
दिसपुर, असम दिसपुर, असम

aajtak.in

  • दिसपुर,
  • 22 मई 2015,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

आपके होश उड़ जाएंगे जब आप दो दिन के बच्चे को गर्दन से पकड़कर जबरदस्ती चलाती इस महिला को देखेंगे. ये महिला झाड़-फूंक से बच्चे के बुखार का इलाज करने के लिए ऐसा कर रही है. असम के एक गांव में मौजूद दर्जनों लोग महिला के इस कारनामे का तमाशा देख रहे हैं.

पचास साल की इस महिला के पास इस बच्चे को उसके माता-पिता बुखार का इलाज करवाने के लिए लाए थे. महिला ने बच्चे के मां-बाप से उसके कपड़े उतारने के लिए कहा और इस रस्म को शुरू किया. इस घिनौने काम का तमाशा देख रहे लोगों में से एक ने इस पूरे वाकये की वीडियो बना ली. जिसमें बच्चे को रोते बिलखते देखा जा सकता है.

Advertisement

वीडियो बनाने वाले ने इसे मोरीगांव के अधिकारियों से साझा किया जिन्होंने इसे तत्काल पुलिस को दिखाया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत सुधरने लगी है.

सूत्रों की माने तो इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनमें वो झाड़-फूंक करने वाली महिला भी शामिल है. साथ ही सरकारी अफसरों ने गर्भवती महिलाओं को चेताया है कि वो इस तरह की कुरीतियों में हिस्सा न लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement