आजतक से खास बातचीत में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि देश के साथ कमिटमेंट के मुद्दे पर हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, ये बिल जब भी लाया जाएगा हमारी स्टैंड पता लग जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हम अपनी बात पर कायम हैं.
संजय राउत बोले कि शिवसेना पहले से ही ये बात कहती आ रही है कि घुसपैठियों को बाहर निकालना चाहिए, पाकिस्तान-बांग्लादेश-अफगानिस्तान से जो हिंदू-सिख-बौद्ध-जैन आ रहे हैं उनके मसले पर वह केंद्र सरकार के साथ है.
बता दें कि जब शिवसेना एनडीए में थी, तब भी इस बिल का समर्थन करती थी. लेकिन अब महाराष्ट्र में उसकी साथी एनसीपी और कांग्रेस इस बिल का पुरजोर विरोध कर रही है.
गौरतलब है कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कर रही हैं और सरकार पर आरोप लगा रही हैं कि ये बिल लोगों को धर्म के आधार पर बांटने वाला है. हालांकि, शिवसेना इस मामले को देश से जोड़ रही है.
गौर करने वाली बात ये भी है कि महाराष्ट्र में जब तीनों पार्टियों के गठबंधन की बात सामने आ रही थी तो कई बार इस तरह के मुद्दे, हिंदुत्व और सेक्युलरिज्म के मुद्दे पर अलग-अलग विचार सुनाई दिए थे. नागरिकता संशोधन बिल को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है, जबकि अभी इसे संसद में पेश किया जाना बाकी है.
अशोक सिंघल