सुब्रह्मण्यम स्वामी के आरोप पर बोले थरूर, 'स्वामी ही बताएं कौन है सुनंदा का कातिल'

कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को सुनंदा पुष्कर की मौत पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी पर हमला बोला. थरूर ने स्वामी के बयान को बेबुनियाद बताते हुए कहा, 'अगर स्वामी को सुनंदा के कातिल के बारे में पता है तो वो पुलिस को क्यों नहीं बताते.'

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 5:41 AM IST

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को सुनंदा पुष्कर की मौत पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी पर हमला बोला. थरूर ने स्वामी के बयान को बेबुनियाद बताते हुए कहा, 'अगर स्वामी को सुनंदा के कातिल के बारे में पता है तो वो पुलिस को क्यों नहीं बताते.'

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही स्वामी ने ये आरोप लगाया था कि शशि थरूर को सुनंदा के कातिल के बारे में जानकारी है लेकिन वो उसे बचाना चाहते हैं. स्वामी ने कहा था, 'थरूर ने सुनंदा की हत्या नहीं की है लेकिन उन्हें असली कातिल के बारे में पता है. थरूर पुलिस को झूठ बोलकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके लिए उन्हें भी जेल भेजा जाना चाहिए.'

Advertisement

गौरतलब है कि 17 जनवरी 2013 को शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. एक साल बाद दिल्ली पुलिस ने सुनंदा की मौत को कत्ल बताते हुए हत्या का केस दर्ज किया है. सुनंदा की मौत के कारणों की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. खबरों के मुताबिक इस हफ्ते ही SIT शशि थरूर से इस मामले में पूछताछ कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement