अबराम ने स्कूल में किया ये कमाल, खुशी से फूले नहीं समा रहे शाहरुख खान

शाहरुख के साथ-साथ उनकी पत्नी गौरी ने भी अबराम और शाहरुख की फोटो शेयर की हैं. यहां दोनों बाप-बेटे स्माइल कर रहे हैं और जीत का सर्टिफिकेट लिए हुए हैं.

Advertisement
अबराम-शाहरुख खान अबराम-शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम टैलेंट का भंडार हैं. 6 साल के अबराम ने पिता शाहरुख खान और मां गौरी खान को प्राउड मोमेंट दिया है और इस बात पर शाहरुख खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. असल में अबराम खान ने अपने स्कूल की रेस में दो मेडल जीते हैं.

अबराम के मेडल

अबराम की रेसों में जीत से पापा शाहरुख खान बहुत खुश और गर्वित हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अबराम संग फोटो के कोलाज को शेयर करते हुए लिखा, 'रेस में एक दिन... मेरा छोटा सा गोल्ड मेडल अपने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल के साथ आज रेस जीत गया.'

Advertisement

शाहरुख के साथ-साथ उनकी पत्नी गौरी ने भी अबराम और शाहरुख की फोटो शेयर की हैं. यहां दोनों बाप-बेटे स्माइल कर रहे हैं और जीत का सर्टिफिकेट लिए हुए हैं.

करते है टायक्वोंडो...

ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख ने अबराम की उपलब्धि को फ्लॉन्ट किया हो. इससे पहले उन्होंने अबराम का टायक्वोंडो के ड्रेस में फोटो शेयर किया था, जिसमें अबराम बढ़िया पोज दे रहे थे. उन्होंने बताया था कि कैसे अबराम येलो बेल्ट हैं. शाहरुख के बाकी बच्चों- बेटी सुहाना खान और बड़े बेटे आर्यन खान ने भी टायक्वोंडो की ट्रेनिंग ली हुई है.

इसके अलावा शाहरुख खान अपने बेटे अबराम संग अन्य फोटो भी शेयर करते रहते हैं. शाहरुख के फैन अबराम को फिल्मों में देखना चाहते हैं. उन्होंने ट्विटर पर चले #AskSrk सेशन के दौरान पूछा भी था कि शाहरुख, अबराम संग काम कब करेंगे. इसके जवाब में शाहरुख ने कहा था कि जब भी उन्हें अबराम की डेट मिल जाएंगी तभी वे काम शुरू कर देंगे.

Advertisement

शाहरुख खान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं. शाहरुख को पिछली बार फिल्म जीरो में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ संग देखा गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डूब गई थी, जिसके बाद शाहरुख ने ब्रेक लेने का फैसला किया. फिलहाल शाहरुख कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement