Sarkari Naukri 2020 Live Updates: सरकारी नौकरी के लिए विभिन्न विभागों से अलग-अलग पदों पर वरीयतानुसार वैकेंसी निकाली जाती है और युवा उन नौकरियों के लिए सालों तैयारी भी करते हैं. युवाओं से वो एक मौका मिस ना हो इसलिए कई माध्यमों से उन तक नोटिफिकेशन की जानकारी पहुंचाई जाती है. चूंकि आज युवा 24 घंटे इंटरनेट से कंनेक्टेड रहते हैं, ऐसे में हमारी कोशिश नई नौकरियों के बारे में आप तक जानकारी पहुंचाने की है, ताकि आप अपनी योग्यता के मुताबिक नौकरी के लिए आवेदन कर सकें.
सिविल जज के पद पर होगी नियुक्तियां
WBPSC Civil Judge Recruitment 2020: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने सिविल जज के पद पर नियुक्ति के लिए रिक्तियां जारी की है. इस पद के लिए 26 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है. सिविल जज के लिए तीन चरणों में परीक्षा व टेस्ट होंगे. इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं. अभ्थर्थी 02 अगस्त तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें. विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
10वीं पास करें ग्रामीण डाक सेवक की नौकरीJK Postal Circle Recruitment 2020: भारतीय डाक विभाग ने जम्मू-कश्मीर पोस्टल सर्कल के तहत ग्रामीण डाक सेवकों के पद पर नोटिफिकेशन जारी किए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए 442 वैकेंसी हैं. न्यूनतम 18 साल के 10वीं पास अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन के योग्य होंगे. इस पद के लिए उम्मीदवारों से आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं. पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
बिहार में नौकरी के लिए निकली बंपर वैकेंसी
State Health Society Bihar Recruitment 2020: स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार ने बंपर 472 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की है. इसके तहत ब्लॉक हेल्थ मैनेजर, ब्लॉक अकाउंटेंट, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर समेत अन्य पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं. न्यूनमत 18 वर्ष के अभ्ययर्थी आवेदन पत्र भरने के योग्य होंगे. पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
मुंबई में कई पदों पर भर्ती
MMRDA Recruitment 2020: मुंबई मेट्रोपॉलिटन रिजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने कई पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के तहत 110 पदों को भरा जाना है. सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. इन पदों पर 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत चयनित उम्मीदवारों को 81100 रुपये प्रति माह तक की सैलरी मिल सकती है. भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक टेक्नीशियन, टेक्नीशियन (सिविल)-1, टेक्नीशियन (सिविल)-II, टेक्नीशियन (एस एंड टी)-I, टेक्नीशियन (एस एंड टी)-II, टेक्नीशियन (ई एंड एम)-I, टेक्नीशियन (ई एंड एम)-II, ट्रेन ऑपरेटर (शटिंग), जूनियर इंजीनियर (स्टोर), ट्रैफिक कंट्रोलर और हेल्पर के पदों पर भर्ती होनी है. भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .
बैंक में नौकरी का मौका
Nainital Bank Recruitment 2020: नैनीताल बैंक में ऑफिसर ग्रेड के कई पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 जुलाई निर्धारित की गई है. योग्य उम्मीदवार इसके लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़े नोटिफिकेशन को देखने और अन्य किसी भी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .
राजस्थान पुलिस में भर्ती
राजस्थान पुलिस ने 2,500 पदों पर होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस वैकेंसी के लिए 8वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 9 जुलाई है. ऐसे में आवेदन के लिए सिर्फ एक दिन का समय बचा है. भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .
aajtak.in