राजस्थान ने 2,500 होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अच्छी बात ये है कि सरकारी नौकरी की इस वैकेंसी के लिए 8वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की तारीख नजदीक है. अगर आप भी होम गार्ड की नौकरी करना चाहते हैं तो ये अहम डिटेल्स जानकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
राजस्थान होम गार्ड (Rajasthan Home Guard) की नौकरी पाने के लिए 18 से 35 वर्ष तक आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
राजस्थान में होम गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य यानी जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सिर्फ 175 रुपये फीस निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस में बंपर भर्ती, नहीं होगी लिखित परीक्षा
कितना मिलेगा वेतन?
राजस्थान होम गार्ड भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 693/- प्रति दिन के हिसाब से वेतन दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आवेदन की तिथि
राजस्थान सरकार द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 9 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया मार्च से जारी है, जिसकी तिथि अंतिम तिथि को बढ़ाकर 9 जुलाई किया गया था.
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट home.rajasthan.gov.in पर जाकर राजस्थान होम गार्ड के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर देखने के लिए यहां क्लिक करें..
aajtak.in