WBPSC Civil Judge Recruitment 2020: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने सिविल जज की नियुक्ति के लिए आवेदन जारी किए हैं. आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे. इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में आयोजित परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इन पद पर 26 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी.
वेबसाइट: wbpsc.gov.in
पद का नाम: वेस्ट बंगाल ज्यूडिशियल सर्विस- सिविल जज (जूनियर डिविजन)
पदों की संख्या: 26
वेतनमान: चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद 27,700-44,770 रुपये दिए जाएंगे.
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी यूनिवर्सिटी या संस्थान से लॉ में डिग्री और एक एडवोकेट के तौर पर नामांकन
आयु सीमा: इस पद पर कम से कम 23 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन करने के योग्य हैं, जबकि अधिकतम 35 वर्ष के उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आयु सीमा 04 जुलाई 2020 से जोड़ी जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 07 जुलाई 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 02 अगस्त 2020
ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 03 अगस्त 2020
आवेदन शुल्क: पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 210 रुपये जमा करने होंगे, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है. जिनके लिए आवदेन शुल्क निर्धारित है वे डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया: जारी पद पर आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.
चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन प्री परीक्षा, फाइनल परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
aajtak.in