MMRDA Recruitment 2020: मुंबई में सरकारी नौकरी पाने का मौका, कई पदों पर वैकेंसी, जानें सैलरी

MMRDA Recruitment 2020: मुंबई मेट्रोपॉलिटन रिजन डेवलपमेंट अथॉरिटी टेक्नीशियन के कई पदों पर रिक्तियां जारी की है. सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग निर्धारित की गई है. इन पदों पर अधिकतम 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
MMRDA Recruitment 2020, sarkari naukri, govt jobs vacancy, govt job in mumbai MMRDA Recruitment 2020, sarkari naukri, govt jobs vacancy, govt job in mumbai

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

MMRDA Recruitment 2020: मुंबई मेट्रोपॉलिटन रिजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने टेक्नीशियन, ट्रेन ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर, ट्रैफिक कंट्रोलर और हेल्पर के पदों पर वैकेंसी जारी की है. इन पदों के लिए 110 रिक्तियां जारी की गई हैं. शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है. इन पदों पर अधिकतम 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. सभी पदों के आवेदन ऑनलाइन मंगाए गए हैं.

Advertisement

वेबसाइट: mmrda.maharashtra.gov.in

पदों का विवरण-

टेक्नीशियन-1 (रिक्तियां- 53) वेतन- 25500-81100 रुपये/माह

टेक्नीशियन (सिविल)-1 (रिक्तियां- 08) वेतन- 25500 – 81100 रुपये/माह

टेक्नीशियन (सिविल)-II (रिक्तियां- 02) वेतन - 19900 – 63200 रुपये/माह

टेक्नीशियन (एस एंड टी)-I (रिक्तियां- 39) वेतन- 25500 – 81100 रुपये/माह

टेक्नीशियन (एस एंड टी)-II (रिक्तियां- 02) वेतन- 19900 – 63200 रुपये/माह

टेक्नीशियन (ई एंड एम)-I (रिक्ति- 01) वेतन- 25500-81100 रुपये/माह

टेक्नीशियन (ई एंड एम)-II (रिक्ति- 01) वेतन- 19900 – 63200 रुपये/माह

ट्रेन ऑपरेटर (शटिंग) (रिक्ति-01) वेतन- 38600 – 122800 रुपये/माह

जूनियर इंजीनियर (स्टोर) (रिक्ति- 01) वेतन- 38600 – 122800 रुपये/माह

ट्रैफिक कंट्रोलर (रिक्ति-01) वेतन 38600 – 122800 रुपये/माह

हेल्पर (रिक्ति- 01) वेतन- 15000-47600 रुपये/माह

पदों के लिए कुल रिक्तियां- 110

शैक्षणिक योग्यता

टेक्नीशियन-1: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी सरकारी मान्यताप्राप्त संस्थान से उपयुक्त ट्रेड में आईटीआई/एनसीवीटी/एससीवीटी होने के साथ 2 साल का अनुभव हो.

Advertisement

टेक्नीशियन-II: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी सरकारी मान्यताप्राप्त संस्थान से उपयुक्त ट्रेड में आईटीआई/एनसीवीटी/एससीवीटी हो.

ट्रेन ऑपरेटर: इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है.

जूनियर इंजीनियर (स्टोर): इस पद के लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/सिविल/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.

ट्रैफिक कंट्रोलर: इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीवार के पास इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है.

हेल्पर: सरकारी मान्यताप्राप्त संस्थान से किसी भी ट्रेड में आईटीआई/एनसीवीटी/एससीवीटी होना जरूरी है.

आयु सीमा

इन पदों पर अधिकतम 38 और 40 वर्ष (पदानुसार) के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा की गणना 01 जून 2020 के अनुसार की जाएगी.

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 27 जून 2020

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 27 जुलाई 2020

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले सामन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये जमा करने होंगे, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क 150 रुपये है. आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करने होंगे.

आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी MMRDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.

Advertisement

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा/साक्षात्कार के आधार पर होगा.

ज्यादा जानकारी के लिए यहां करें क्लिक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement