‘हम बुरे ही ठीक हैं, जब अच्छे थे तो कौन-सा मेडल मिल गया था’: संजय राउत

इससे पहले बुधवार को संजय राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को ट्वीट किया था.

Advertisement
शिवसेना नेता संजय राउत (फोटो: PTI) शिवसेना नेता संजय राउत (फोटो: PTI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 21 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

  • महाराष्ट्र में सरकार गठन पर हलचल तेज
  • संजय राउत ने ट्वीट कर फिर कसा तंज
  • इशारों-इशारों में भाजपा पर साधा निशाना

शिवसेना नेता संजय राउत का सोशल मीडिया के जरिए तंज कसना लगातार जारी है. गुरुवार को भी उन्होंने ट्वीट किया और इशारों-इशारों में तंज कस दिया. संजय राउत ने लिखा, ‘हम बुरे ही ठीक हैं, जब अच्छे थे तब कौन-सा मेडल मिल गया था.’ संजय राउत लगातार अपने ट्विटर के जरिए सरकार गठन पर दावा कर रहे हैं और भाजपा पर निशाना साध रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले बुधवार को संजय राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को ट्वीट किया था. और भाजपा पर निशाना साधा था. बीते कई दिनों से संजय राउत शायरी, कविता और दोहों के जरिए बीजेपी को घेरे हुए थे.

‘दिसंबर के पहले हफ्ते में बनेगी सरकार’

शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को भी सरकार गठन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. संजय राउत ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन पर मंडरा रहे बादल आगामी दिनों में जल्द ही छंटने वाले हैं. राउत ने कहा कि वर्तमान में विभिन्न दलों- शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस- में आंतरिक प्रक्रियाएं चल रही हैं. दिसंबर के पहले सप्ताह में शिवसेना के मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार कार्यभार ग्रहण कर लेगी.

Advertisement

वहीं जब उनसे पूछा गया कि विधायकों को नए-नए तरीकों से लुभाने की कोशिशें की जा रही हैं, तो इसे खारिज करते हुए राउत ने कहा यह षड्यंत्र वही रच रहे हैं, जो शिवसेना की सरकार बनते नहीं देखना चाहते हैं.

शुक्रवार को बन जाएगी सरकार?

सरकार गठन के लिए कांग्रेस-एनसीपी में लगातार बैठकों का दौर जारी है, बुधवार को भी दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठक हुई. जिसमें शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर राय बनती नज़र आई, हालांकि आज भी दोनों पार्टियों की अलग-अलग बैठक होनी है. जिसमें आगे की रणनीति तय होगी, इसके बाद शुक्रवार को मुंबई में फाइनल बैठक होगी जिसके बाद ऐलान किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement