साल 2013 में स्पोर्ट्स कैटिगरी की गूगल सर्च में टॉप पर रहे सचिन तेंदुलकर

साल 2013 के टॉप 10 खिलाड़ियों का जिक्र हो तो सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर आना तय है. गूगल इंडिया ने साल 2013 के सर्च ट्रेंड्स की रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार साल 2013 के टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्‍ट में 6 भारतीयों का नाम शामिल है.

Advertisement
सचिन के अलविदा कहने के साल का गूगल ट्रेंड रिजल्ट है ये सचिन के अलविदा कहने के साल का गूगल ट्रेंड रिजल्ट है ये

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 18 दिसंबर 2013,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

साल 2013 के टॉप 10 खिलाड़ियों का जिक्र हो तो सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर आना तय है. गूगल इंडिया ने साल 2013 के सर्च ट्रेंड्स की रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार साल 2013 में सर्च किए गए स्पोर्ट्स पर्सन की लिस्ट में 6 भारतीयों का नाम शामिल है.लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं.

इस साल गूगल पर छाई रहीं सनी लियोन

Advertisement

सचिन का क्रिकेट से संन्‍यास खेल जगत की सबसे बड़ी खबर बना. यहां तक कि वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले गए अंतिम क्रिकेट टेस्‍ट मैच और उनके रिटायरमेंट से जुड़े इवेंट के टीवी पर सबसे ज्‍यादा रेटिंग भी मिली. भारत के पूर्व ओलंपियन मिल्‍खा सिंह भी 2013 में खबरों में बने रहे. वजह थी उनके जीवन पर बनी फिल्‍म 'भाग मिल्‍खा भाग' जो बेहद कामयाब रही. इस फिल्‍म की कामयाबी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अमेरिका के ओलंपियन कार्ल लु‍इस ने खुद मिल्‍खा सिंह को फोन कर बधाई दी थी. इस तरह मिल्‍खा सिंह गूगल सर्च की लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर रहे.

आशिकी-2 ने चेन्नई एक्सप्रेस और कृष-3 को पछाड़ा गूगल सर्च में

इस लिस्‍ट में तीसरा नंबर हैं टीम इंडिया के सबसे कामयाब कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी का. धोनी भी कई वजहों से चर्चा में रहे जिसमें से टीम इंडिया का आईसीसी की वनडे रैंकिंग पर पहुंचना भी शामिल रहा. धोनी की कप्‍तानी में ही चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी संस्‍करण पर अपना कब्‍जा जमाया. धोनी को 2013 के आईसीसी पीपुल्‍स च्‍वाइस अवार्ड से भी नवाजा गया.

Advertisement

भारतीयों को सबसे ज्यादा चिंता है ट्रेन टिकट की

अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लिओनेल मैसी इस लिस्‍ट में चौथे नंबर पर हैं. पांचवा, छठा और सातवां स्‍थान दुनिया के तीन मशहूर टेनिस खिलाड़ियों के नाम रहा. पांचवें स्‍थान पर रहे स्विस टेनिस स्‍टार रोजर फेडरर जबकि छठा नंबर स्‍पेन के राफेल नाडाल का है. भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा को भी इस लिस्‍ट में जगह मिली है और वह सातवें नंबर पर रहीं. राहुल द्रविड़, क्रिस गेल और रविंद्र जडेजा भी इस लिस्‍ट का हिस्‍सा हैं.

ये हैं वो 10 खिलाड़ी जो गूगल इंडिया पर साल 2013 में सबसे ज्‍यादा सर्च किए गए...
1. सचिन तेंदुलकर
2. मिल्खा सिंह
3. महेंद्र सिंह धोनी
4. लिओनेल मैसी
5. रोजर फेडरर
6. राफेल नाडाल
7. सानिया मिर्जा
8. राहुल द्रविड़
9. क्रिस गेल
10. रवींद्र जडेजा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement