क्या चिराग पासवान की एंट्री महागठबंधन में हो सकती है? तेजस्वी यादव बोले- विचार किया जाएगा

सोमवार को जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से इस बाबत सवाल पूछा कि क्या चिराग की एंट्री महागठबंधन में हो सकती है तो इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर ऐसी कोई बात होगी तो उस पर जरूर विचार किया जाएगा.

Advertisement
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फोटो- पीटीआई) आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फोटो- पीटीआई)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

  • चिराग ने कहा था गठबंधन का स्वरूप बदल रहा है
  • चिराग के बयान के बाद कयासों का दौर
  • बिहार में इस साल होने हैं विधानसभा चुनाव

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान के एनडीए में नाराज होने की अटकलों के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इशारों ही इशारों में उन्हें महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया है.

Advertisement

चिराग के बयान के बाद हलचल

दो दिन पहले चिराग पासवान ने राजनीतिक गलियारों में तब हलचल मचा दी थी जब उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा था कि गठबंधन का स्वरूप बदल रहा है और पार्टी को भविष्य में किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए.

नीतीश-चिराग में अनबन?

सूत्रों के मुताबिक, चिराग पासवान एनडीए में सीट शेयरिंग की बातचीत से नाराज हैं. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिराग पासवान से काफी नाराज चल रहे हैं और बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी को केवल 25 से 30 सीट देने के पक्ष में है. वही चिराग पासवान की मांग है कि चुनाव में उनकी पार्टी को कम से कम 42 सीटें दी जाए.

पढ़ें- बिहार में सियासी बयानबाजी, RJD प्रवक्ता बोले- एनडीए के घर में 'चिराग' से ही आग लगनी है

Advertisement

क्या चिराग की एंट्री महागठबंधन में हो सकती है

चिराग पासवान की इसी नाराजगी का फायदा तेजस्वी यादव उठाना चाहते हैं. सोमवार को जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से इस बाबत सवाल पूछा कि क्या चिराग की एंट्री महागठबंधन में हो सकती है तो इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर ऐसी कोई बात होगी तो उस पर जरूर विचार किया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश को घेरने का चक्रव्यूह रच रहे तेजस्वी यादव ने कहा, "जब कोई ऐसी बात होगी तो उस पर देखा जाएगा और विचार किया जाएगा."

पढ़ें- बिहारः यादव भी छोड़ रहे तेजस्वी का साथ, चुनाव से पहले मुश्किल में आरजेडी

तेजस्वी यादव की ओर से संकेत बिल्कुल साफ है कि उन्हें चिराग पासवान को महागठबंधन में लेने में कोई परहेज नहीं है. बता दें कि बिहार में इस साल के अंत तक सभी 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में कोरोना प्रकोप के बीच पार्टियों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement