दुरंतो ट्रेनों में 1 जनवरी के बाद का रिजर्वेशन फिलहाल बंद

भारतीय रेल ने नॉन स्टॉप दुरंतो ट्रेनों में 1 जनवरी 2016 के बाद के लिए सभी रिजर्वेशन को फिलहाल सस्पेंड कर दिया है. ऐसा ट्रेन के कमर्शि‍यल हॉल्ट को लेकर एक निर्णायक मत तैयार करने के मकसद से किया गया है.

Advertisement
कमर्शि‍यल हॉल्ट पर निर्णय को लेकर लिया गया फैसला कमर्शि‍यल हॉल्ट पर निर्णय को लेकर लिया गया फैसला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

भारतीय रेल ने नॉन स्टॉप दुरंतो ट्रेनों में 1 जनवरी 2016 के बाद के लिए सभी रिजर्वेशन को फिलहाल सस्पेंड कर दिया है. ऐसा ट्रेन के कमर्शि‍यल हॉल्ट को लेकर एक निर्णायक मत तैयार करने के मकसद से किया गया है.

सेंट्रल रेलवे ने बताया कि 1 जनवरी 2016 के बाद के लिए इन ट्रेनों में आरक्षण 3 सितंबर से शुरू हो रहा था, लेकिन इसे अगली सूचना जारी किए जाने तक निलंबित कर दिया गया है. ऐसा दुरंतो के हॉल्ट सुनिश्चित किए जाने के मकसद से किया गया है. सेंट्रल रेलवे ने उन सभी ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की है, जिनमें 1 जनवरी के बाद का आरक्षण फिलहाल निलंबित किया गया है.

Advertisement

सभी 73 दुरंतो पर लागू होगा फैसला
सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह फैसला न सिर्फ सेंट्रल रेलवे के तहत चलने वाली सभी दुरंतो पर लागू होगा, बल्कि भारतीय रेलवे की सभी 73 दुरंतो ट्रेनें इस फैसले में शामिल हैं. इन ट्रेनों के कमर्शि‍यल ठहराव तय हो जाने के बाद इनमें आरक्षण की ओपनिंग तारीख जारी कर दी जाएगी.

फिलहाल 12219 एलटीटी-सिकंद्राबाद दुरंतो एक्सप्रेस का हॉल्ट पुणे में और 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस का हॉल्ट मनमाड, भुसावल, नागपुर, बिलासपुर, टाटानगर स्टेशनों पर किए जाने की योजना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement