दुरंतो रेल गाड़ियों की सेवा फिलहाल नहीं होगी खत्म

रेलवे का फिलहाल दुरंतो रेल गाड़ियों की सेवाओं को समाप्त करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने लोक सभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में इस बात से इंकार किया कि रेलवे दुरंतो ट्रेन सेवाओं को धीरे धीरे बंद करने पर विचार कर रहा है.

Advertisement
दुरंतो ट्रेन दुरंतो ट्रेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2013,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

रेलवे का फिलहाल दुरंतो रेल गाड़ियों की सेवाओं को समाप्त करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने लोक सभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में इस बात से इंकार किया कि रेलवे दुरंतो ट्रेन सेवाओं को धीरे धीरे बंद करने पर विचार कर रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल दुरंतो रेल गाड़ियों की सेवाओं को बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

Advertisement

उन्होंने हालांकि यह स्वीकार किया कि कुछ दुरंतो गाड़ियों में यात्रियों की संख्या को सुधारने के उद्देश्य से उनकी श्रेणी को परिवर्तित किया गया है और इन गाड़ियों में अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था की गई है.

चौधरी ने बताया कि चंडीगढ़-अमृतसर दुरंतो एक्सप्रेस को सुपर फास्ट ट्रेन में बदल दिया गया है. इसके अलावा हावड़ा-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस और चेन्नई कोयम्बटूर दुरंतो एक्सप्रेस को शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों में बदल दिया गया है जबकि अजमेर-निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस को जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का रूप दे दिया गया है. इसके अलावा चेन्नई-तिरूअनंतपुरम दुरंतो को सुपर एसी एक्सप्रेस में बदला गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement