फाइनल में हारी थी न्यूजीलैंड, शास्त्री ने इस वजह से की विलियमसन की तारीफ

पिछले सप्ताह फाइनल में इंग्लैंड को बाउंड्री की संख्या के आधार पर विजयी घोषित किया गया चूंकि निर्धारित ओवरों और सुपर ओवर में भी दोनों टीमों के बराबर रन थे.

Advertisement
Ravi shastri Ravi shastri

aajtak.in

  • लंदन,
  • 17 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन की वर्ल्ड कप फाइनल में मुश्किल स्थिति में भी धैर्य बनाए रखने की काबिलियत की प्रशंसा की है.

फाइनल में कीवी टीम इंग्लैंड से कम बाउंड्रीज लगाने के कारण वर्ल्ड कप से हाथ धो बैठी. शास्त्री ने एक ट्वीट कर विलियमसन के मैच के मुश्किल समय में शांत रहने की तारीफ की है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

शास्त्री ने ट्वीट किया, 'घटनाओं को होता देख आपने जो धैर्य और प्रतिष्ठा दिखाई वो बेहतरीन थी. मैच के 48 घंटे बाद भी आपने जो शिष्टता तथा शांति दिखाई वह लाजवाब है. हम जानते हैं कि आपका एक हाथ विश्व कप पर ही है.'

Advertisement

मैच के बाद विलियमसन ने कहा था कि इंग्लैंड से बाउंड्रीज के आधार पर मात खाना, इस बात को पचाना काफी मुश्किल है. विलियमसन ने मैच के बाद कहा था, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस बात का जवाब देना पड़ेगा. जब दो टीमें यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करती हैं तब इस तरह की चीजों को पचा पाना आसान नहीं होता है, लेकिन यह ऐसा ही है. नियम शुरू से थे. किसी ने नहीं सोचा था कि बात यहां तक आएगी.'

न्यूजीलैंड इस बार लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन इस बार भी वह जीत हासिल नहीं कर सकी. पिछली बार 2015 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उसे मात दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement