83: कपिल के रोल में दिखे रणवीर सिंह, बल्ला थामे की प्रैक्टिस

Ranveer Singh Look in film 83 रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिनमें वे हाथ में बल्ला थामे शॉट की प्रैक्टिस करते नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर में उनके साथ बलविंदर सिंह संधु भी मौजूद हैं, जो इस रोल के लिए उन्हें तैयार करेंगे.

Advertisement
रनवीर सिंह रनवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

सिंबा की जबरदस्त सफलता के बाद रणवीर सिंह अपनी नई फिल्म गली ब्वॉय के प्रमोशन्स में जुट गए हैं. गली ब्वॉय के साथ-साथ वे पीरियड फिल्म 83 को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म को कबीर खान बनाने जा रहे हैं. यह फिल्म 1983 में क्रिकेट विश्वकप में हुई भारत की रोमांचकारी जीत को रूपहले पर्दे पर जीवंत करेगी.  इसमें रणवीर कपिल देव का किरदार निभाएंगे.

Advertisement

रणवीर जानते हैं कि ऑलराउंडर और 83 विश्व कप टीम के कप्तान कपिल देव का किरदार निभाना आसान नहीं होगा. शायद यही कारण है कि उन्होंने अपने रोल के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिनमें वे हाथ में बल्ला थामे शॉट की प्रैक्टिस करते नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर में उनके साथ बलविंदर सिंह संधु भी मौजूद हैं, जो इस रोल के लिए उन्हें तैयार करेंगे.

गौरतलब है कि फिल्म गली ब्वॉय के ट्रेलर रिलीज़ होने के साथ ही फिल्म को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर को लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. हालांकि कई लोग इसे इंटरनेशनल रैपर एमिनेम की फिल्म 'एट माइल' से प्रेरित बता रहे हैं, लेकिन फिल्म की डायरेक्टर जोया अख्तर ने कहा है कि उनकी फिल्म मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स नीज़े और डिवाइन की जिंदगी से प्रभावित एक फिक्शन फिल्म है.

Advertisement

रणवीर इस फिल्म को अपने बेहद करीब मानते हैं और एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि अगर कोई और एक्टर इस रोल को निभाता तो वे काफी जल भुन जाते. गली ब्वॉय में रणवीर के अलावा आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. फिल्म फरवरी में रिलीज़ होने जा रही है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement