रणवीर सिंह उनका फिल्म लुटेरा का लुक चर्चा का विषय है. कहा जा रहा है कि उनका यह सीधा-साधारण लुक देव आनंद से प्रेरित है. फिल्म 1950 के दशक की कहानी पर आधारित है, इसलिए रणवीर ने इस लुक को तैयार करने के लिए ढेरों क्लासिक फिल्में देखीं.
खासकर देव आनंद की फिल्में जाहिर है कि उनके ग्राउंड वर्क की शक्ल में देव के लटके-झटके, भावप्रण मुद्रा आदि नजर आएगी, फैशन स्टेटमेंट तो होगा ही. सदाबहार देव का नया अवतार.
इमरान खान वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई अगेन में गैंगस्टर के किरदार में हैं और फिल्म के 1980 पर आधारित होने की वजह से कहा जा रहा है कि उन्होंने इस रोल के लिए अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की फिल्में देखकर उस दौर के बारे में काफी कुछ जानने की कोशिश की.
इमरान ने अपने स्टाइल में उन चीजों को उतारने की कोशिश की है जो उस समय के हिसाब से उनके लुक के लिए परफेक्ट थीं. इसे कहते हैं, समझदार भांजा.
'हिम्मतवाली' तमन्ना का अब चलेगा जादू
दक्षिण की सनसनी तमन्ना भाटिया का हिम्मतवाला के साथ अनुभव अच्छा तो नहीं रहा लेकिन बॉलीवुड में उन्हें बड़ी फिल्में मिलने लग गई हैं. पहले उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म साइन की तो अब खबर आ रही है कि वे साजिद खान की अगली फिल्म हमशक्ल में सैफ अली खान के साथ हैं. मिल्की ब्यूटी कही जाने वाली तमन्ना को अगर हिंदी फिल्मों में पांव जमाने हैं तो उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर सफल होना जरूरी है. जरा संभल के तमन्ना!
पूनम पांडे की फिल्म का फर्स्ट लुक
शर्लिन चोपड़ा ने अपनी चर्चित फिल्म कामसूत्र 3डी के लिए जहां सारे कपड़ों की तिलांजलि दे डाली है, वहीं पूनम पांडे अपनी अगली फिल्म नशा में बोल्ड तो दिख रही हैं, लेकिन कुछ ढकी-ढकी लग रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर अमित सिन्हा हैं. पूनम का कहना है कि यह नए जमाने की फिल्म है और इसमें वे एक सीरियस ऐक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाएंगी. उनकी ड्रेस से तो कुछ ऐसा ही लगने लगा है.
पापा का नाम रोशन करेगा सिद्धार्थ महादेवन
लॉय मेंडोसा की बेटी एलिसा के बाद अब सिंगर-कंपोजर शंकर महादेवन के बेटे 19 वर्षीय सिद्धार्थ भी गायक बन गए हैं. भाग मिल्खा भाग के पहले ट्रैक जिंदा को उन्होंने ही सुरों से सजाया है. इसका म्युजिक दिया है उनके डैडी ने. एहसान नूरानी का बच्चा कब शुरू करने जा रहा है?
नरेंद्र सैनी