रायगढ़ लोकसभा सीट: क्या शिवसेना सांसद अनंत गीते लगाएंगे जीत की हैट्रिक?

Raigad Lok Sabha Seat 2019 लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र की रायगढ़ सीट से शिवसेना ने अपने मौजूदा सांसद अनंत गीते पर एक बार फिर दांव खेला है तो वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  ने तटकरे सुनील दत्तात्रेय को चुनाव मैदान में उतारा है.

Advertisement
शिवसेना सांसद अनंत गीते (फाइल फोटो) शिवसेना सांसद अनंत गीते (फाइल फोटो)

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

महाराष्ट्र की रायगढ़ लोकसभा सीट से 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवार चुवाव लड़ रहे हैं. शिवसेना ने अपने मौजूदा सांसद अनंत गीते पर एक बार फिर दांव खेला है तो वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  ने तटकरे सुनील दत्तात्रेय को चुनाव मैदान में उतारा है.

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मिलिंद बी सालवी को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि वंचित बहुजन आघाडी की ओर से सुमन भास्कर कोली चुनाव लड़ रही हैं. इसके अलावा आठ निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं. रायगढ़ लोकसभा सीट पर श‍िवसेना का दबदबा है और गीते दो बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं. ऐसे में 2019 के लोकसभा चुनाव में अनंत गीते के सामने जीत की हैट्रिक लगाना बड़ी चुनौती है.

Advertisement

वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो रायगढ़ सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पूर्व सिंचाई मंत्री सुनील तटकरे और शिवसेना के अनंत गीते के बीच कांटे की टक्कर थी. जिसमें श‍िवसेना नेता अनंत गीते ने जीत हासिल की थी. उन्हें 3,96,178 वोट म‍िले थे जबकि एनसीपी नेता सुनील तटकरे को  3,94,068  वोट म‍िले थे. वहीं 2009 में श‍िवसेना के अनंत गीते ने कांग्रेस के एआर अंतुले को हराया था. बता दें कि रायगढ़ सीट पर अनंत गीते का दबदबा है और वो 2009 से सांसद हैं. ऐसे में विश्वास जताते हुए शिवसेना ने एक बार फिर उन्हें ही चुनाव मैदान में उतारा है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों पर चार चरणों में मतदान होगा. जिसमें रायगढ़ सीट पर तीसरे चरण में यानी 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वहीं तीसरे चरण में राज्य की कुल 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. जिसमें जलगांव, रावेर, जलना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामति, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले सीटें शामिल हैं.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में 2014 के लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन है. जिसमें कुल 48 लोकसभा सीटों में से 23 पर शिवसेना और 25  पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement