पंजाब कैबिनेट का बड़ा फैसला, महिलाओं को नौकरियों में 33% , निकाय चुनावों में 50% आरक्षण

पंजाब सरकार की कैबिनेट की मीटिंग में महिलाओं के आरक्षण को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस कैबिनेट बैठक में पंजाब में होने वाले तमाम नगर निगम, निकाय और पंचायत चुनावों में महिलाओं को 50% आरक्षण देने के फैसले पर मुहर लगाई गई है. इसके अलावा सभी तरह की नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण देने पर भी मुहर लगा दी गई है.

Advertisement
महिलाओं को मिला अध‍िकार महिलाओं को मिला अध‍िकार

दिनेश अग्रहरि / सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 13 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

पंजाब सरकार की कैबिनेट की मीटिंग में महिलाओं के आरक्षण को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस कैबिनेट बैठक में पंजाब में होने वाले तमाम नगर निगम, निकाय और पंचायत चुनावों में महिलाओं को 50% आरक्षण देने के फैसले पर मुहर लगाई गई है. इसके तमाम सरकारी महकमों में नौकरी से लेकर चुनाव तक महिलाओं को 33% आरक्षण आरक्षण दिया जाएगा. यानी अब सिर्फ विधानसभा सीटों को छोड़कर सभी जगह महिलाओं को आरक्षण मिलेगा.

Advertisement

गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक में ही सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने की बात कही गई थी.

पंजाब कांग्रेस ने चुनाव अभि‍यान के दौरान यह वाद किया था कि पंचायती राज संस्थानों और स्थानीय निकाय संस्थाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 33 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी किया जाएगा. बिहार देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने पंचायत चुनावों में 50 फीसदी आरक्षण महिलाओं के लिए किया था इसके बाद कई अन्य राज्यों ने भी बिहार से सीख ली.

उत्तर प्रदेश के पंचायती चुनाव में महिलाओं के लिए 33 फीसदी का आरक्षण है, वहीं इस आरक्षण से कहीं ज्यादा 44 फीसदी महिलाएं ग्राम प्रधान हैं. 2006 में बिहार के इस फैसले के बाद उस साल 55 फीसदी महिलाएं ग्राम प्रधान चुन कर आईं थी. बता दें कि देश का संविधान पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करता है. देश के कुल निर्वाचित सरपंचों में से अभी 44 फीसदी तो महिलाएं ही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement