पुणे: डेंगू के इलाज के लिए जैविक दवा तैयार, 5-10 हजार रुपये होगी कीमत

वैक्सीन बनाने वाली एशिया की सबसे बड़ी कंपनी सीरम ने डेंगू के इलाज के लिए जैविक दवा (मोनोक्लोनल एंटीबडी) तैयार कर ली है. कंपनी का दावा है कि यह दवा डेंगू के चार सीरोटाइप (DEN-1, DEN-2, DEN-3 and DEN-4) से लड़ने में सक्षम है.

Advertisement
पांच साल के भीतर लॉन्च हो सकता है डेंगू का वैक्सीन पांच साल के भीतर लॉन्च हो सकता है डेंगू का वैक्सीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

वैक्सीन बनाने वाली एशिया की सबसे बड़ी कंपनी सीरम ने डेंगू के इलाज के लिए जैविक दवा (मोनोक्लोनल एंटीबडी) तैयार कर ली है. कंपनी का दावा है कि यह दवा डेंगू के चार सीरोटाइप (DEN-1, DEN-2, DEN-3 and DEN-4) से लड़ने में सक्षम है.

सीरम इंस्टीट्यूट अब विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से 'फास्ट ट्रैक अप्रूवल' की तैयारी में है. सरकारी से मंजूरी मिलते ही डेंगू पीड़ितों को इंजेक्शन के रूप में यह दवा दी जा सकेगी. एक डोज की कीमत 5 हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक होगी. वैज्ञानिकों का कहना है कि इलाज के लिए दवा का एक ही डोज काफी होगा.

Advertisement

कंपनी के सीईओ अदर पूनावाला ने कहा, 'सीरम ने अमेरिकी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी विस्तेरा के साथ मिलकर इस दवा को तैयार किया है. उम्मीद है कि मंजूरी मिलने के 12-18 महीनों के भीतर इसे बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा.'

अगर इस दवा को मंजूरी मिलती है तो सीरम डेंगू के इलाज के लिए जैविक दवा तैयार करने वाली पहली कंपनी होगी. वहीं, सैनोफी और नोवार्टिस जैसी बड़ी कंपनियां भी अगले पांच साल के भीतर डेंगू का वैक्सीन लॉन्च कर सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement