कोरोना की वजह से फिल्म निर्माता अनिल सूरी का 77 साल की उम्र में निधन

फिल्म निर्माता अनिल सूरी का गुरुवार को 77 साल की उम्र में निधन हो गया. अनिल कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे थे. लेकिन गुरुवार को इस खतरनाक वायरस के चलते वो इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चले गए.

Advertisement
प्रतिकात्मक तस्वीर प्रतिकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

फिल्म निर्माता अनिल सूरी का गुरुवार को 77 साल की उम्र में निधन हो गया. अनिल कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे थे. लेकिन गुरुवार को इस खतरनाक वायरस के चलते वो इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले गए.

फिल्म निर्माता अनिल सूरी का निधन

अनिल सूरी के भाई और निर्माता राजीव सूरी ने उनके निधन की पुष्टि की है. राजीव के मुताबिक अनिल की तबीयत कुछ दिन से खराब चल रही थी. उन्हें बुखार भी था. लेकिन जब अनिल को सांस लेने में तकलीफ हुई, तब स्थति ज्यादा बिगड़ी और निर्माता की मौत हो गई.

Advertisement

अस्पताल में नहीं मिला बेड

पीटीआई को राजीव सूरी ने बताया है- अनिल को लीलावती और हिंदूजा अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां बेड ही नहीं दिया गया. फिर उन्हें बुधवार को Advanced Multispeciality अस्पताल ले जाया गया. उन्हें कोरोना था. फिर गुरुवार शाम को अनिल वेंटिलेटर पर थे और 7 बजे के करीब उनका निधन हो गया.

एवेंजर्स एंडगेम में लगा बॉलीवुड का तड़का, अर्जुन ने शेयर किया फनी वीडियो

पाताल लोक का हथौड़ा त्यागी फिर से आ रहा है काली 2 में, जबरदस्त है किरदार

वैसे अनिल सूरी ने अपने दौर में कई हिट फिल्म में सक्रिय भूमिका अदा की थी. कर्मयोग, राज तिलक ऐसी फिल्मे हैं जहां अनिल सूरी के काम की प्रशंसा हुई. वही अनिल के भाई राजीव सूरी ने स्वर्गीय बासु चटर्जी की फिल्म मंजिल में काम किया था. वो फिल्म के साथ बतौर निर्माता जुड़े थे. ऐसे में अब एक ही दिन दो-दो दिग्गज के यूं चले जाने से राजीव काफी दुखी हैं. वो कहते हैं- अपने फेवरेट डायरेक्टर और भाई को खो देना बहुत दुखदाई है.

फिल्म निर्माता अनिल सूरी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को हो गया है. कोरोना के चलते उनके अंतिम संस्कार में सिर्फ परिवार के चार सदस्य ही मौजूद रहे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement