केंद्र सरकार की ओर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को दिल्ली स्थित सरकारी बंगला खाली करने के आदेश पर कांग्रेस की ओर से लगातार सरकार पर हमला किया जा रहा है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह सही नहीं है. थ्रेट परसेप्शन (खतरे की धारणा) नहीं बदला है सिर्फ प्रोटेक्शन एजेंसी बदल गई है.
प्रियंका गांधी को मिले नोटिस पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि थ्रेट परसेप्शन का वर्गीकरण नहीं बदला है सिर्फ प्रोटेक्शन एजेंसी बदल गई है. उन्हें राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तरह जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. लेकिन वर्गीकरण में बदलाव किए बगैर ही प्रोटेक्शन एजेंसी बदल दी गई.
इसे भी पढ़ें --- डीके शिवकुमार को बधाई के बहाने प्रियंका का वार- BJP के सामने झुकना नहीं है
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या यह कोई गंभीर अपराध नहीं है, यह गंभीर छेड़छाड़ नहीं है. जीएस वर्मा कमेटी ने भी आरोप लगाया था कि राजीव गांधी सुरक्षा को गलत तरीके से वापस ले लिया गया.
इसे भी पढ़ें --- 23 साल पहले प्रियंका गांधी को अलॉट हुआ था लोधी एस्टेट में बंगला, जानिए कितना है रेंट
इस बीच आज गुरुवार को कर्नाटक कांग्रेस के सीनियर नेता डीके शिवकुमार ने प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल ली. इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि ऐसे वक्त में जब केंद्र और राज्य सरकार विपक्ष के नेताओं पर लगातार निजी और राजनीतिक हमले कर रही है. ऐसे में इस बदनीयत एजेंडा का मुकाबला करने में डीके शिवकुमार पूरी मजबूती से पार्टी के साथ खड़े रहे हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए ये परीक्षा और संघर्ष की घड़ी है. उन्होंने कहा, 'हमारा संघर्ष लोकतंत्र, न्याय और राष्ट्र की आत्मा के लिए है. हम सभी लोग इसके लिए पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे.'
इसे भी पढ़ें --- नेताओं को बंगला आवंटित होने के क्या हैं नियम, कितना है किराया?
केंद्र सरकार ने बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को दिल्ली स्थित उनका सरकारी बंगला खाली 1 अगस्त तक करने को कहा है. प्रियंका गांधी अब लखनऊ स्थित अपने बंगले में शिफ्ट होंगी.
मौसमी सिंह