ट्रेनिंग देने से पुलिस का बर्ताव क्या सुधर जाएगा ?

लोगों के बीच पुलिस को लेकर टुटते भरोसे को दोबारा स्थापित करने के लिए सुधारा जाएगा पुलिस का बर्ताव.

Advertisement
अब सुधारा जाएगा पुलिस का बर्ताव अब सुधारा जाएगा पुलिस का बर्ताव

संध्या द्विवेदी / मंजीत ठाकुर

  • ,
  • 03 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

उत्तर प्रदेश में विवेक तिवारी की हत्या से योगी सरकार की खूब किरकिरी हुई. पुलिस के बर्ताव पर भी सवाल उठे. सवाल तो बेतहाशा किए जा रहे एनकाउंटर पर भी उठ रहे हैं. खैर एप्पल के एरिया मैनेजर की मौत से लोग बौखला गए हैं. अब इस गुस्से को ठंडा करने के लिए पुलिस के बर्ताव में सुधार के लिए एक प्रोग्राम चलाने का प्रस्ताव बन चुका है. आधिकारिक घोषणा भी आजकल में हो जाएगी. पुलिस सूत्रों की मानें तो अब उत्तर प्रदेश पुलिस में साल 2015 व 2016 में हुई भर्तियों के लिए 'बर्ताव' संबंधी एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

Advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस बर्ताव सुधार कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ से होगी. दरअसल सुधार कार्यक्रम में पुलिस को लोगों के बीच काम करने के कुछ सूत्र सिखाए जाएंगे. उन्हें बताया जाएगा कि कैसे लोगों के साथ मानवीय ढंग से डील किया जाए.

लोगों के बीच पुलिस को लेकर टुटते भरोसे को दोबारा स्थापित करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. लेकिन सवाल तो यह उठता है कि क्या विवेक तिवारी की चलती गाड़ी में गोली मारना पुलिस के 'बर्ताव' की समस्या है. या उस माहौल की देन है जो प्रदेश में धड़ाधड़ हो रहे एनकाउंटर की वजह से उपजा है? पुलिस और राजनेताओं के बीच साठगांठ को लेकर अक्सर आरोप लगते हैं. क्या इस कोर्स के जरिए पुलिस कर्मचारियों को यह बताया जा सकेगा कि पुलिस की प्राथमिकत में लॉ एंड आर्डर को ठीक रखना है न कि नेताओं के आदेश को मानना?  

Advertisement

खैर, इस तरह की ट्रेनिंग पहली बार नहीं हो रही है. 2017 में मौजूदा डीजीपी सुलखान सिंह ने भी इस तरह की ट्रेनिंग के लिए एक लेटर लिखा था. इस लेटर में उन्होंने पुलिस की इमेज मेकओवर और काम करने की शैली को बदलने के लिए एक कोर्स करवाने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था, अगर पुलिस के काम करने के तरीकों में हम बदलाव नहीं कर पाएंगे तो आदर्श पुलिस का सपना हमेशा सपना ही रहेगा. सिंह ने यह भी लिखा था कि पुलिस के लिए यह जरूरी है कि वो किसी धारणा या पक्षपात के तहत न्याय न करे. इस कोर्स को बनाने के लिए समाजशास्त्री और मनोवैज्ञानिकों को भी शामिल करने की बात इस लेटर में लिखी गई थी.

जैसे विवेक तिवारी की हत्या के बाद यूपी पुलिस बर्ताव सुधार के लिए ट्रेनिंग देने की बात कह रही है ठीव ऐसी ही ट्रेनिंग की चर्चा बदायूं थाने में एक नाबालिग के साथ हुए बलात्कार के समया उठी थी. उस वक्त के डीसीपी शर्मा ने कहा था, 'पुलिस के खराब बर्ताव की शिकायतें लगातार आ रही हैं.' ऐसे में पुलिस के बर्ताव को सुधारने के लिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जाएगा.

सवाल ये उठता है कि ये सुधार कार्यक्रम का ख्याल आखिर किसी घटना के बाद ही क्यों पुलिस प्रशासन के मन में आता है? एक पुलिस के सिपाही के मानवीय अधिकारों को लेकर भी समय-समय पर सवाल उठते रहे हैं.

Advertisement

उनकी छुट्टियां और भत्तों को लेकर भी सुधार की जरूरतों को समय-समय पर उठाया गया है. लेकिन उन सभी सिफारिशों का संज्ञान अब तक नहीं लिया गया. पुलिस को बर्ताव सुधारने की ट्रेनिंग का ख्याल बहुत अच्छा है. लेकिन इस ख्याल को वाकई में तभी हकीकत में उतारा जा सकेगा जब इस बर्ताव के पीछे छिपे कारणों के मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कारणों की गहराई से पड़ताल हो. पुलिस के ऊपर किस तरह के दबाव होते हैं. तनाव भरे माहौल में काम करने के बाद वे उस पर नियंत्रण कैसे करते हैं. क्योंकि रोग का इलाज उसकी जड़ में होता न कि टहनियों और तनों में.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement