आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को कहा कि 'हताशा' के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें निशाना बना रहे हैं. मोदी ने नायडू पर आरोप लगाया था कि उन्होंने, सन राइज (बेटे को बढ़ाने) के लिए राज्य को सनसेट (सूर्यास्त) की ओर ढकेल दिया.
प्रधानमंत्री ने रविवार को नायडू के खिलाफ तंज कसा था. इसे आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ टीडीपी में नायडू के बेटे नारा लोकेश की बढ़ती अहमियत पर मुख्यमंत्री को निशाना बनाने के रूप में देखा गया था. साथ ही राज्य की टैगलाइन 'सनराइज एपी' का मजाक उड़ाना भी समझा गया था.
मोदी ने यह भी कहा था कि नायडू ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए कांग्रेस के आगे सर झुका कर अपने ससुर और टीडीपी के संस्थापक एनटी रामाराव की पीठ में एक बार नहीं बल्कि दो बार छुरा घोंपा है.
मोदी ने 5 लोकसभा क्षेत्रों के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी. इस दौरान मोदी ने कहा था, आंध्र प्रदेश में जो सत्ता में हैं, वो अपनी सत्ता बचाने के लिए इतने बेचैन हैं कि उन्होंने तेलुगु हितों से विश्वासघात किया और दूसरी बार एनटीआर (एनटी रामा राव) को धोखा दिया है.'
नायडू ने जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश के विकास से 'जलते' हैं. इसलिए हताशा में उन पर हमला कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'आंध्र प्रदेश सभी क्षेत्रों में (अन्य राज्यों से) आगे है और उसने सैकड़ों पुरस्कार हासिल किए हैं. इसलिए प्रधानमंत्री जलते हैं और प्रतिशोधात्मक रवैया अख्तियार कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, मोदी ने शालीनता त्याग दी है और मेरे परिवार के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं. यह अपेक्षित था क्योंकि उन्होंने आंध्र प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया.
aajtak.in