पाकिस्तान अभी भी खा रहा है भारत में बनी Maggi

तमाम विवाद और बैन की खबरों के बीच पाकिस्तान में अभी भी भारत में बनी मैगी का बाजार बदस्तूर चल रहा है. खुदरा व्यापारियों ने कहा कि भारत में बनी मैगी नूडल्स में निर्धारित मात्रा से अधिक सीसा मिलने की खबर पर उपभोक्ताओं की तरफ से नकारात्मक प्रतिक्रिया न मिलने के कारण इसकी बिक्री जारी है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 14 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST

तमाम विवाद और बैन की खबरों के बीच पाकिस्तान में अभी भी भारत में बनी मैगी का बाजार बदस्तूर चल रहा है. खुदरा व्यापारियों ने कहा कि भारत में बनी मैगी नूडल्स में निर्धारित मात्रा से अधिक सीसा मिलने की खबर पर उपभोक्ताओं की तरफ से नकारात्मक प्रतिक्रिया न मिलने के कारण इसकी बिक्री जारी है.

गौरतलब है कि भारत में पांच जून को नेस्ले मैगी नूडल्स की बिक्री पर उस वक्त प्रतिबंध लगा दिया गया, जब उसके पैकेट में सीमा से अधिक सीसा पाया गया. कंपनी ने भी अपने उत्पाद बाजार से वापस ले लिए.

Advertisement

पाकिस्तान के एक विक्रेता ने कहा, 'भारत में क्या हुआ? हम नहीं जानते. यहां उपभोक्ताओं ने लोकप्रिय स्नैक्स की खरीद पर कोई विरोध नहीं जताया है. हम वितरकों को मैगी के ऑर्डर सामान्य तौर पर दे रहे हैं.' कराची स्थित विक्रेता ने हालांकि कहा कि मैगी नूडल्स के वितरक दुकानदारों को बता रहे हैं कि पाकिस्तान में बेचा जा रहा उत्पाद सुरक्षित है.

नेस्ले पाकिस्तान ने जारी किया बयान
कुछ खुदरा विक्रेताओं का मानना है कि सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि नेस्ले पाकिस्तान भी समान उत्पाद यहां बेच रहा है. इस बीच, नेस्ले पाकिस्तान ने अपनी वेबसाइट पर एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, 'मैगी नूडल्स पूरी तरह सुरक्षित है और पिछले 30 वर्षों से इस पर भरोसा कायम है. उपभोक्ताओं का विश्वास और हमारा उत्पाद हमारी पहली प्राथमिकता है. दुर्भाग्यवश, भारत में इस उत्पाद को लेकर हालिया गतिविधि और चिंता ने उपभोक्ताओं के लिए भ्रम की स्थिति पैदा की है, इस वजह से उत्पाद सुरक्षित होने के बावजूद नेस्ले इंडिया ने बाजार से अपने उत्पाद हटाने का फैसला किया.'

Advertisement

मुल्तान में बनाई गई है मैगी
बयान के मुताबिक, 'नेस्ले पाकिस्तान भारत से मैगी का आयात नहीं करता.' नेस्ले पाकिस्तान ने कहा, 'पाकिस्तान में बेचा गया मैगी उत्पाद मुल्तान स्थित हमारे कबीरवाला कारखाने में बनाया गया है. पाकिस्तान में मैगी उत्पाद सुरक्षित है. पाकिस्तान में उत्पाद सुरक्षित और पाकिस्तान निर्मित है.'

वेबसाइट ने दावा किया है, 'नेस्ले पाकिस्तान नियमित रूप से अपने उत्पाद की जांच कराता है. उपभोक्ताओं को यह भरोसा दिलाया जा सकता है कि हमारे उत्पाद खाने में सुरक्षित हैं.'

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement