अमेरिकी खाद्य और प्रशासन (यूएस एफडीए) भी अब भारत में बनी मैगी नूडल की जांच करेगा. यूएसएफडीए ने इन नूडल के नमूने लिए हैं ताकि उनकी जांच की जा सके.
गौरतलब है कि स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण भारत में विभिन्न राज्यों ने मैगी पर प्रतिबंध लगा दिया है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, नेस्ले भारत में बने मैगी नूडल को बेचने के साथ साथ अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर और केन्या को निर्यात करती है.
इससे पहले कनाडा ने भी साफ कर दिया कि वह भारत में बने मैगी नूडल्स की जांच करेगा.
-इनपुट भाषा से
aajtak.in