पाकिस्तान ने राजौरी में तोड़ा सीजफायर, सेना का एक जवान शहीद

पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर राजौरी जिले के मंजाकोटे और तारकुंडी सेक्टर में मोर्टार और छोटे हथियारों से फायरिंग की गई है.

Advertisement
सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI) सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI)

सुनील जी भट्ट

  • जम्मू,
  • 11 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

सरहद पर तनाव के बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर राजौरी जिले के मंजाकोटे और तारकुंडी सेक्टर में मोर्टार और छोटे हथियारों से फायरिंग की गई है. इस फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है. भारतीय सेना की ओर से माकूल जवाब दिया जा रहा है.

इससे पहले मंगलवार को पुंछ जिले के मनकोटे सेक्टर में मंगलवार तड़के सीजफायर का उल्लंघन किया गया था. मनकोटे सेक्टर में मंगलवार सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर जबरदस्त गोलाबारी की गई थी. सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने मोर्टार और छोटे हथियारों से फायरिंग की थी. इसका भारतीय सेना ने जबरदस्त जवाब दिया था.

Advertisement

इससे पहले एलओसी के नजदीक बसे उरी में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था. पाकिस्तानी सेना भारत के इस गांव पर अंधाधुंध गोलाबारी की. उन्हीं अनगिनत बारूदी गोलों में से एक जिंदा शेल मकान के पास गिर गया. सेना की बम डिस्पोसल स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर इस शेल को खाली जगह पर सुरक्षित तरीके से उड़ा दिया.

उरी के अलावा केरन और रामपुर सेक्टर भी पाकिस्तानी फौज लगातार सीजफायर तोड़ रही है. इधर घाटी में भी आतंकी वारदातों ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है, जिसका सुरक्षाबलों के जवान कड़ा जवाब दे रहे हैं. केवल इस हफ्ते में 14 आतंकी मारे जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement