'नागिन' में शिवन्या और शेषा के बीच आई दरार

कलर्स के शो नागिन को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है और अब इस सीरियल में एक बड़ा ट्विस्‍ट आने वाला है.

Advertisement
शेषा और शिवन्या शेषा और शिवन्या

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 26 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

टीवी सीरियल्‍स में नाग-नागिन का टॉपिक हमेशा से ही काफी लोकप्रिय रहा है. इसी विषय पर बना टीवी शो 'नागिन' कलर्स पर प्रसारित हो रहा है जिसे दर्शकों का भरपूर प्‍यार मिल रहा है. शेषा और शिवन्या के रिश्‍ते में दरार आने वाली है क्‍योंकि शेषा का रितिक के लिए प्‍यार उसे बहन से दूर कर रहा है.

यामिनी दोनों बहनों के रिश्‍ते में दरार डालने में काफी हद तक सफल भी होने वाली है. शेषा और रितिक दोनों शादी करने जा रहे थे जिसे शिवन्‍या पुलिस का रूप धारण करके रोक लेती है. अब आगे क्‍या होगा यह तो एपिसोड देखकर ही पता चलेगा.

Advertisement


कहा जा रहा है कि इस शो की पहली सीरीज का अंत शिवन्या की मौत से होगा. हालांकि इसका दूसरा सीजन लाने की तैयारी अभी से हो चुकी है. बता दें कि इस शुरुआत से ही 'नागिन' को एक सीमित अवधि का बनाने की तैयारी थी और यह प्लान भी था कि इसे सीजन्स के बेस पर पेश किया जाएगा. खबर है कि 'नागिन' की इस सीरीज का अंत मई में होगा और इसकी जगह प्रोड्यूसर एकता कपूर का ही नया शो 'मंगलसूत्र' प्रसारित होगा.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement