एक बार फिर वासेपुर जैसे लुक में दिखेंगे नवाज, ट्रेलर जारी

गैंग्‍स ऑफ वासेपुर, बदलापुर और रमन राघव में दमदार भूमिका निभा चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर ऐसी की भूमिका निभाएंगे, लेकिन ये कोई बॉलीवुड फिल्‍म नहीं, बल्‍क‍ि नेटफ्ल‍िक्‍स की पहली ओरिजनल इंड‍ियन सीरीज 'सैक्रड गेम्‍स' है. इसमें नवाज के साथ सैफ अली खान और राध‍िका आप्‍टे भी होंगी. इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है.

Advertisement
'सैक्रड गेम्‍स' 'सैक्रड गेम्‍स'

महेन्द्र गुप्ता

  • नई द‍िल्‍ली ,
  • 06 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

गैंग्‍स ऑफ वासेपुर, बदलापुर और रमन राघव में दमदार भूमिका निभा चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर ऐसी की भूमिका निभाएंगे, लेकिन ये कोई बॉलीवुड फिल्‍म नहीं, बल्‍क‍ि नेटफ्ल‍िक्‍स की पहली ओरिजनल इंड‍ियन सीरीज 'सैक्रड गेम्‍स' है. इसमें नवाज के साथ सैफ अली खान और राध‍िका आप्‍टे भी होंगी. इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है.

छह जुलाई को रिलीज होने वाली इस सीरीज के ट्रेलर ने उत्‍सुकता बढ़ा दी है. नवाज इसमें एक विलेन के रोल में हैं. वे गणेश गायतोंडे के किरदार में हैं, जो एक क्रूर व्‍यक्‍त‍ि है. वह खुद को खुदा समझता है और मुंबई शहर को तबाह करना चाहता है. ये स्‍टोरी 80 के दशक के मुंबई पर सेट की गई है. इस सीरीज के 8 एपिसोड होंगे.

Advertisement

सेक्रेड गेम्स का फर्स्ट लुक: अब डिजिटल डेब्यू करेंगे सैफ अली खान

सैक्रड गेम्‍स को विक्रमादित्‍य मोटवानी और अनुराग कश्‍यप मिलकर निर्देश‍ित कर रहे हैं. नेटफ्ल‍िक्‍स ने इसके आगे की तीन सीरीज का भी ऐलान किया है.  भारतीय लेखक विक्रम चंद्रा की किताब पर आधारित है. सैफ अली खान पहली बार किसी वेब सीरीज में दिखाई देंगे.

किस भूमिका में हैं सैफ?

इसमें सैफ अली खान इंस्पेक्टर सरताज सिंह की भूमिका में हैं. पहले जो तस्वीरें जारी हुई हैं,  उसमें सैफ से लथपथ हाथ में गन पकड़े कुछ तलाश करते नजर आ रहे हैं. सीरीज का निर्माण नेटफ्लिक्स के साथ अनुराग की प्रोडक्शन कंपनी फैंटम फिल्म्स के बैनर तले हुआ है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement